वोट के अधिकार के प्रयोग के लिए जरूरी था चुनावों का स्थगन- भगवंत मान

भगवंत मान ने देश के मुख्य चुनाव कमिश्नर सुशील चंद्र को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि संत श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व पंजाब समेत पूरे भारतवर्ष में 16 फरवरी को मनाया जाता है

author-image
Satyam Dubey
New Update
Bhanwant Mann

Bhanwant Mann ( Photo Credit : Twitter- @BhagwantMann)

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने देश के मुख्य चुनाव आयोग को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख स्थगित कर 20 फरवरी तय करने के फैसले का जोरदार स्वागत किया है. मान ने कहा कि पंजाब के लोगों की भावनाओं का मान रखते हुए श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर मनाए जाने वाले उत्सव के मद्देनजर मतदान की तारीख को 14 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी किया है,जोकि संगत की आस्था का मान और मत के अधिकार का प्रयोग के लिए बेहद जरूरी था.

Advertisment

गौरतलब है कि भगवंत मान ने देश के मुख्य चुनाव कमिश्नर सुशील चंद्र को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि संत श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व पंजाब समेत पूरे भारतवर्ष में 16 फरवरी को मनाया जाता है, जिसे लेकर पूरी गुरु रविदास नाम लेवा संगत करीब एक सप्ताह पहले से धार्मिक कार्यों में जुट जाएगी. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब से हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु श्री गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के मौके पर (वाराणसी) बनारस जाते हैं. यह श्रद्धालु गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की तारीख से एक सप्ताह पहले बनारस चले जाते हैं और आमूमन 3 से 4 दिन के बाद लौटकर आते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में या तो भारी संख्या में गुरु रविदास नामलेवा संगत बनारस में उनके दर्शन करने से वंचित रह जाएगी या अपने वोट के अधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएगी.

पत्र के अुनसार मान ने देश के मुख्य चुनाव कमिश्नर सुशील चंद्र से विनती की थी कि पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरीख को कम से कम एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया जाए,ताकि पंजाब से बनारस जाने वाली संगत बिना किसी रुकावट के श्री गुरू रविदास जी के प्रकाश पर्व को हार्षोल्लास से मना सके और वहां से लौटकर अपने संविधानिक अधिकार वोट का प्रयोग कर सके. उन्होंने कहा कि चुनाव कमिश्नर ने अपील पर गौर करते हुए पंजाब में मतदान की तरीख बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया है जिसका आम आदमी पार्टी स्वागत करती है.

Source : News Nation Bureau

aam adami parti arvind kejriwal Bhagwant Mann AAP
      
Advertisment