Farmers Protest: किसानों को प्रदर्शन स्थल से हटाया, अब शंभू और खनौनी बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात

Farmers Protest: पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने बुधवार शाम को हटा दिया. इसके साथ ही पुलिस ने बुलडोजर से किसानों के अस्थाई मंच और तंबूओं को भी उखाड़ फेंका.

Farmers Protest: पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने बुधवार शाम को हटा दिया. इसके साथ ही पुलिस ने बुलडोजर से किसानों के अस्थाई मंच और तंबूओं को भी उखाड़ फेंका.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Punjab Farmers Protest 19  March

शंबू और खनौरी बॉर्डर पर गरजा पुलिस का बुलडोजर Photograph: (ANI)

Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यहां पर भारी सुरक्षा बल लगाया गया है. बुधवार को देर शाम को पंजाब पुलिस ने किसानों को प्रदर्शन स्थल से हटा था. उनकी ओर से बनाए अस्थायी ढांचों को हटा दिया गया था.  इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के मंच और टैंप पर बुलडोजर चला दिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई लेकिन पुलिस ने किसानों हटाकर बॉर्डर को साफ कर दिया. बावजूद इसके शंभू बॉर्डर सैकड़ों की संख्या में किसान डटे हुए हैं. 

Advertisment

हिरासत में लिए गए कई किसान

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों को पहुंची पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा कि पुलिस ने करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक किसानों को दोनों बॉर्डर से हटाने के लिए करीब 3000 पुलिसकर्मियों को भेजा गया है. बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले साल 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

इससे पहले बुधवार दोपहर पुलिस ने मोहाली से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को भी हिरासत में ले लिया था. इसके बाद किसान और जवान अलर्ट हो गए. उसके बाद पुलिस ने खनौरी और शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारियों को हटाना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने किसानों के तंबू और ट्रॉली आदि को बुलडोजर से हटा दिया. 

इंटरनेट सेवाएं की गई बंद

बताया जा रहा है कि खनौरी बॉर्डर पर करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया गया है, वहीं शंभू बॉर्डर पर करीब 300 किसान मौजूद हैं, इन्हें भी हिरासत में लेने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इसके साथ ही खनौरी बॉर्डर और आसपास के संगरूर और पटियाला जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही पंजाब के कई इलाकों में भी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

बॉर्डर पर तैनात एम्बुलेंस, बसें और अग्निशमन

किसानों को बॉर्डर पर हटाने पहुंची पुलिस के साथ एंबुलेंस, बसें अग्निशमन और दंगा रोधी वाहनों को भी तैनात किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान फरवरी 2024 से पंजाब और हरियाणा के शंभू (शंभू-अंबाला) और खनौरी (संगरूर-जींद) बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. जिससे हाइवे बंद हो गया है.

farmers-protest punjab news in hindi Shambhu Border Punjab News
      
Advertisment