Farmers Protest: हिरासत में लिए गए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और डल्लेवाल, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस का एक्शन शुरू

Farmers Protest: पंजाब में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसके लिए पुलिस ने पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया है.

Farmers Protest: पंजाब में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसके लिए पुलिस ने पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
dallewal and sarwan singh pandher detained

हिरासत में लिए गए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और डल्लेवाल Photograph: (ANI)

Farmers Protest: पंजाब में आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके साथ सरवन सिंह पंढेर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि दोनों किसान नेताओं को पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा की ओर से किसानों पर किसी भी तरह की सख्ती न करने के बयान के कुछ देर बाद ही हिरासत में ले लिया गया. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले चार महीने से मोहाली एयरपोर्ट के पास आमरण अनशन कर रहे थे. 

Advertisment

शंभू और खनौरी बॉर्डर लौटते वक्त हिरासत में लिए

बता दें कि दोनों नेताओं को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे अपने साथियों के साथ शंभू और खनौरी बॉर्डर पर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली कराने की रणनीति बनाई है. जिसके तहत दोनों नेताओं को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि ये किसान नेता पंजाब के किसानों के साथ लंबे समय से फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को पूरा करने की अपील कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर को जेल में ले जाया जाएगा. जबकि, जगजीत सिंह डल्लेवाल को किसी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. क्योंकि अनशन पर बैठे रहने से वह काफी कमजोर हो गए हैं.

'आज रात हटा दिए जाएंगे दोनों मोर्चे'

वहीं, पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दोनों मोर्चे आज रात तक हटा दिए जाएंगे. पहले पुलिस वहां मौजूद किसानों से अपील करेगी कि वे मोर्चे को खुद ही छोड़कर चले जाएं. अगर किसान ऐसा नहीं करते तो पुलिस उन्हें जबरन हटाकर नेशनल हाईवे को खोल देगी. ये नेशनल हाइवे किसानों के आंदोलन के चलते पिछले एक साल से बंद है.

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह से ही तय था कि पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर सकती है. जिससे साफ होता है कि ये रणनीति केंद्र और पंजाब सरकार के अधिकारियों ने साथ मिलकर की है. क्योंकि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर लड्डा कोठी और मोहाली-बनूड़ रोड़ पर बुधवार सुबह से ही भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही इस बात की भी सूचना मिली थी कि पुलिस ने दोनों मोर्चों के आसपास की सभी इंटरनेट सेवाएं बंद कर रही है.

farmers-protest punjab news in hindi Punjab Police Farmers Protest in Punjab
      
Advertisment