पंजाब की भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, इन नेताओं को मिली जगह

पंजाब की भगवंत मान सरकार का सोमवार को कैबिनेट विस्तार किया गया. आप की मान मंत्रिमंडल में पांच नए चेहरों को शामिल किया गया है.  राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Bhagwant man

भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, इन नेताओं को मिली जगह( Photo Credit : ANI)

पंजाब की भगवंत मान सरकार का सोमवार को कैबिनेट विस्तार किया गया. आप की मान मंत्रिमंडल में पांच नए चेहरों को शामिल किया गया है.  राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. गौरतलब है कि अभी तक पंजाब की मान सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 10 मंत्री थे. अब पांच मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद मान सरकार में मुख्यमंत्री समेत  मंत्रियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. मान सरकार के मंत्री के तौर पर जिन विधायकों को आज शपथ दिलाई गई है, उनमें सुनाम से दूसरी बार विधायक बने अमन अरोड़ा का नाम मुख है. इसके अलावा पहली बार विधायक बने डा. इंदरबीर निज्जर, फौजा सिंह, चेतन सिंह जौड़ा माजरा और अनमोल गगन मान को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

Advertisment

भ्रष्टाचारियों का होगा हिसाब
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हर संभव कोशिश करूंगा कि 75 साल में पिछली सरकारों में पंजाब का जो बेड़ा गर्क किया है, उसे ठीक करूं. आने वाले दिनों में कुछ बड़े-बड़े घपले-और घोटाले भी सामने आएंगे। हम पंजाब के लोगों के एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमसे जो उम्मीद की हैं, उनपर खरा उतरेंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरे सारे मंत्री ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे.  

पहली बार 10 विधायकों को मिली थी मंत्रिमंडल में जगह
गौरतलब है कि पंजाब में इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में 92 सीट जीतने के बाद 16 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ ली थी. इसके बाद 19 मार्च को राजभवन में भगवंत मान के 10 मंत्रियों ने शपथ ली थी. लेकिन इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था.तब से मुख्यमंत्री अपने 9 मंत्रियों के साथ ही सरकार चला रहे थे. 

संगरूर से बने चार मंत्री
अमन अरोड़ा के मंत्री बनने के बाद संगरूर से चार मंत्री हो गए हैं. गौरतलब है कि अमन अरोड़ा को मंत्री पद मिलने के बाद संगरूर जिले से मुख्यमंत्री समेत चार मंत्री हो गए हैं. ऐसा नहीं है कि यह कोई पहली बार है, जब एक ही जिले से इतने मंत्री बनाए गए हों, इससे पहले कांग्रेस सरकार के दौरान भी गुरदासपुर और अमृतसर ऐसे जिले थे, जहां से 3-3 मंत्री बनाए गए थे.  

HIGHLIGHTS

  • भगवंत मान सरकार में पहली बार 10 मंत्रियों ने ली थी शपथ
  • भ्रष्टाचार के आरोप में स्वास्थ्य मंत्री को किया गया था बर्खास्त
  • 5 नए मंत्रियों के साथ अब मान सरकार में हो गए हैं 14 मंत्री

Source : News Nation Bureau

punjab cabinet cabinet ministers of punjab bhagwant mann cabinet ministers Bhagwant Mann Bhagwant Mann Cabinet bhagwant mann announced cabinet ministers
      
Advertisment