पंजाब में हर परिवार को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज, ऐसे मिलेगा लाभ

आप सरकार ने पंजाब के लोगों के लिए अपना दिल खोल दिया है. आप सरकार ने राज्य के सभी लोगों के लिए 10 लाख रुपये के इलाज की घोषणा की है.

आप सरकार ने पंजाब के लोगों के लिए अपना दिल खोल दिया है. आप सरकार ने राज्य के सभी लोगों के लिए 10 लाख रुपये के इलाज की घोषणा की है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
arvind kejriwal (1)

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल Photograph: (NN)

पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक नई योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, जिसके तहत हर परिवार को अब 10 लाख रुपये तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त मिलेगा.

Advertisment

ये काम 50 साल पहले ही होना चाहिए था

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि ये काम देश में 50 साल पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक किसी भी सरकार ने आम लोगों की बुनियादी ज़रूरतों की तरफ ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार हमेशा शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देती है, क्योंकि यही दो चीजें लोगों को आगे बढ़ने में मदद करती हैं.

हर वर्ग के नागिरक लेंगे लाभ

उन्होंने बताया कि ये योजना 2 अक्टूबर से लागू होगी और जल्द ही पंजीकरण के लिए कैंप लगाए जाएंगे. हर नागरिक, चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो, पेंशनधारी हो या किसी भी वर्ग का हो. इस योजना का फायदा ले सकेगा. अब किसी आम आदमी को इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. 

देश का पहला राज्य पंजाब

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब अब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां लोगों को मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली और मुफ्त बस सेवा मिल रही है.
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 881 आम आदमी क्लिनिक खोले जा चुके हैं और जल्दी ही 200 और नए क्लिनिक शुरू किए जाएंगे, ताकि हर गांव-हर मोहल्ले तक बेहतर इलाज पहुंच सके.

कहीं पर जाकर करवाए इलाज

पंजाब सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत कोई आय सीमा नहीं रखी गई है. अब कोई भी व्यक्ति, सरकारी या सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करवा सकता है और इसके लिए न तो कैश देना होगा और न ही किसी टेंशन की जरूरत होगी.

लाभ लेने के लिए क्या करना होगा

रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी से ऑनलाइन या सेवा केंद्रों पर जाकर कार्ड बनवाया जा सकेगा. अंत में केजरीवाल ने कहा कि ईमानदार सरकार ही जनता के पैसों को सही जगह पर लगाती है. उन्होंने पंजाब की जनता को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई दी और कहा कि आगे भी उनकी सरकार जनहित की योजनाएं लाती रहेगी.

arvind kejriwal punjab AAP Arvind Kejriwal AAP Govermnent AAP government in Punjab aap governmnet
      
Advertisment