/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/14/punjab-72.jpg)
punjab( Photo Credit : social media)
पंजाब के मोहाली में बनूड़ के पास पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक इसमें गैंगस्टर को पैर में गोली लगी है. क्रॉस फायरिंग के बाद पुलिस ने गैंगस्टर को काबू कर लिया है. वह विदेश में रहने वाले गैंगस्टर के इशारे पर वारदातों को अंजाम देता था. उसके पास से हथियार भी बरामद हुए है. पता चला है कि गैंगस्टर ने पटियाला में 2 वारदातों को अंजाम दिया है. पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दीपक और रमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया और 12 घंटे के भीतर दो घटनाओं को सुलझा लिया.
Punjab Police arrests Deepak & Ramandeep Singh after a brief encounter and solves two incidents within 12 hours
Two gangsters have been apprehended from #Banur, Rajpura by Patiala Police, they were involved in the two firings incidents yesterday late-night at Rajpura-Patiala… pic.twitter.com/NI7e9jS551
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 14, 2024
पटियाला पुलिस ने #बनूर, राजपुरा से दो गैंगस्टरों को पकड़ा है. वे कल देर रात राजपुरा-पटियाला टोल प्लाजा और राजपुरा में एक शराब के ठेके पर हुई गोलीबारी की दो घटनाओं में शामिल थे. वे मोहाली से आ रहे थे जब पुलिस टीम ने उसे रोका, गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की और क्रॉस फायरिंग में एक गैंगस्टर घायल हो गया. उसके पास एक रिवॉल्वर और एक पिस्तौल बरामद हुई है. आरोपियों का आपराधिक इतिहास है.
Source : News Nation Bureau