अमरिंदर सिंह बोले, ISI पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद को फिर जीवित करने की कोशिश में

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में खालिस्तानी तत्वों को दोबारा खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि इन तत्वों को पाकिस्तान की आईएसआई का सहयोग मिल रहा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में खालिस्तानी तत्वों को दोबारा खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि इन तत्वों को पाकिस्तान की आईएसआई का सहयोग मिल रहा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमरिंदर सिंह बोले, ISI पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद को फिर जीवित करने की कोशिश में

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में खालिस्तानी तत्वों को दोबारा खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि इन तत्वों को पाकिस्तान की आईएसआई का सहयोग मिल रहा है।

Advertisment

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें नियंत्रित करने के लिये पंजाब कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम (पीसीओसीए) जैसा कड़ा कानून बनाने की ज़रूरत है।

पंजाब सरकार ने इस महीने दावा किया था कि उन्हें लगातार हो रही नेताओं की हत्या को सुलझाने में सफलता मिली है। मारे गए इन नेताओं में आरएसएस के नेता जगदीश गंगेजा भी शामिल हैं। इस हत्या से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये हत्याएं आईएसआई की शह पर की जा रही है ताकि राज्य में अशांति और सांप्रदायिक दंगे हों।

उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर इस तरह की कोशिशें हो रही हैं, ज्यादातर विदेशी जमीन से, ताकि पंजाब और हमारे देश को अस्थिर किया जा सके। इसकी शुरुआत काफी पहले की जा चुकी थी। जो जानकारियां आ रही हैं उससे पता चलता है कि राज्य की शांति और सद्भाव को खराब करने के लिये असामाजिक तत्वों को खुला छोड़ दिया गया था।'

और पढ़ें: बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोलीं, कांग्रेस हारी सीटें मांगी, नहीं दी

उन्होंने कहा कि आईएसआई ऑपरेटिव्स न सिर्फ पाकि्तान से बल्कि दूसरे देशों से भी इस काम में लगे हैं।

जब पूछा गया कि क्या राज्य में खालिस्तानी आतंकवाद को फिर से जीवित करने की कोशिश हो रही है तो उन्होंने कहा कि 'खालिस्तानी तत्वों को फिर से जीवित करने की कोशिश की जा रही है। इसके पीछे आईएसआई का हाथ है।'

उन्होंने कहा कि इनकी कोशिशों के नाकाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'अन्य कदमों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है। ताकि कट्टरपंथियों की युवाओं को भटकाने की कोशिशों को रोका जा सके।'

और पढ़ें: पंजाब में फिर आतंकवादी पांव पसारने की कोशिश में, पुलिस ने CM अमरिंदर सिंह को दी जानकारी

उन्होंने कहा, 'हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पंजाब में इस तरह की कोशिशों को नाकाम कर दिया जाएगा।

पीसीओसीए जैसे कानून पर उन्होंने कहा, 'इससे पुलिस को अधिकार मिलेंगे कट्टरपंथियों से निपटने में। साथ ही इसके दुरुपयोग को रोकने के लिये भी कड़े प्रावधान लाए जाएंगे।'

और पढ़ें: सीएम योगी बोले- सबको पता है बातचीत का क्या होगा हश्र

Source : News Nation Bureau

ISI pakistan punjab khalistani Amrinder Singh
      
Advertisment