logo-image

चंडीगढ़: चर्चा का विषय बना Donkey के दूध से बना साबुन, खासियत और कीमत जान रह जाएंगे दंग

ऑर्गेनिको (Organiko) की फाउंडर पूजा कौल ने बताया कि यह साबुन पूरी तरह से प्राकृतिक है। इसे 5 प्रकार के तेल और गधी के दूध से बनाया गया है।

Updated on: 14 Jan 2019, 10:41 PM

मुंबई:

इन दिनों चंडीगढ़ में 6वां ऑर्गेनिक फेस्टिवल चल रहा है. इस फेस्टिवल में गधी के दूध से बना साबुन चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां आए लोग इस साबुन के बारे में सुनकर हैरान हैं और इसकी खासियत सुनकर बड़े ही चाव से खरीद भी रहे हैं. हालांकि, इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

ऑर्गेनिको (Organiko) की फाउंडर पूजा कौल ने बताया कि यह साबुन पूरी तरह से प्राकृतिक है. इसे 5 प्रकार के तेल और गधी के दूध से बनाया गया है.

पूजा कौल ने कहा, 'हम गधी के मालिकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे इस साबुन का उत्पादन किया जा सके.'

ये भी पढ़ें: बिहार : सत्ताधारियों ने किया दही-चूड़ा भोज, राबड़ी आवास पर रहा सन्नाटा

जानकारी के अनुसार, इस साबुन की कीमत 500 रुपये है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि इसके इस्तेमाल से 2-3 हफ्तों में चेहरे पर चमक आ जाएगी और झुर्रियां भी गायब हो जाएगी.