/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/14/donkey-28.jpg)
फाइल फोटो
इन दिनों चंडीगढ़ में 6वां ऑर्गेनिक फेस्टिवल चल रहा है. इस फेस्टिवल में गधी के दूध से बना साबुन चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां आए लोग इस साबुन के बारे में सुनकर हैरान हैं और इसकी खासियत सुनकर बड़े ही चाव से खरीद भी रहे हैं. हालांकि, इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
ऑर्गेनिको (Organiko) की फाउंडर पूजा कौल ने बताया कि यह साबुन पूरी तरह से प्राकृतिक है. इसे 5 प्रकार के तेल और गधी के दूध से बनाया गया है.
पूजा कौल ने कहा, 'हम गधी के मालिकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे इस साबुन का उत्पादन किया जा सके.'
ये भी पढ़ें: बिहार : सत्ताधारियों ने किया दही-चूड़ा भोज, राबड़ी आवास पर रहा सन्नाटा
Chandigarh: Donkey milk soaps being sold at 6th Women of India Organic Festival. Pooja Kaul, Founder of Organiko says,"This natural soap is made up of 5 kinds of oils and donkey milk. We work closely with donkey owners to produce this soap & their income has risen because of it." pic.twitter.com/UVfpeGZF9A
— ANI (@ANI) January 14, 2019
जानकारी के अनुसार, इस साबुन की कीमत 500 रुपये है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि इसके इस्तेमाल से 2-3 हफ्तों में चेहरे पर चमक आ जाएगी और झुर्रियां भी गायब हो जाएगी.
Source : News Nation Bureau