New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/28/prakesh-singh-badal-95.jpg)
प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal)( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) ने सेकुलरिज्म, सोशलिज्म और डेमोक्रेसी को लेकर सवाल उठाए.
प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal)( Photo Credit : फाइल फोटो)
भाजपा (BJP) के सहयोगी अकाली दल ने दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) पर बड़ा बयान दिया. अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) ने सेकुलरिज्म, सोशलिज्म और डेमोक्रेसी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी बदकिस्मती है. अमन-शांति के साथ रहना बहुत जरूरी है.
यह भी पढे़ंःनिर्भया मामले में दोषी पवन ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर की
अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि हमारे देश के विधान में तीन चीजें लिखी हैं, जो सेकुलरिज्म, सोशलिज्म और डेमोक्रेसी. यहां न तो सेकुलरिज्म है, न ही सोशलिज्म है. अमीर, अमीर होता जा रहा है गरीब, गरीब होता जा रहा है. डेमोक्रेसी सिर्फ दो स्तर पर ही रह गई है, एक लोकसभा इलेक्शन और दूसरा स्टेट इलेक्शन, बाकी कुछ नहीं.
Shiromani Akali Dal leader Parkash Singh Badal: #DelhiViolence is very unfortunate. There are three highlights of Constitution - secularism, socialism & democracy. But there is no socialism, secularism and democracy exists only on two levels - Parliamentary & state elections. pic.twitter.com/CUu5BXCkKb
— ANI (@ANI) February 28, 2020
दिल्ली हिंसा में अबतक मरने वालों की संख्या हुई 42
बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) में अब शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 42 तक जा पहुंच गई है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के गोकुलपुरी में दो लाशें बरामद की गईं थीं. ये दोनो लाशें नाले से बरामद की गईं थीं.
यह भी पढे़ंःकई राज्यों में अल्पसंख्यक हो गए हिंदू, दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
वहीं, आईबी कर्मी अंकित शर्मा का शव भी चांदबाग में नाले से मिला था. गुरुवार को मौजपुर इलाके में सुरक्षाबलों ने मार्च किया था, जबकि सीलमपुर, जाफराबाद, बाबरपुर में एहतियातन भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. दिल्ली में हालात अभी भी काफी तनाव ग्रस्त है, जिसको देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने नार्थ ईस्ट दिल्ली में करीब 80 परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं टाल दी हैं.