logo-image

अमृतसर एयरपोर्ट पर 1.32 करोड़ रुपये का सोना बरामद, दो अधिकारी गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर कस्टम स्टाफ ने सोने की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है.

Updated on: 24 Mar 2019, 11:02 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर कस्टम स्टाफ ने सोने की तस्करी के रैकेट का पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इस तस्करी में भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी शामिल हैं. हालांकि, कस्टम स्टाफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अमृतसर के सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय के अनुसार, कस्टम के अधिकारी के पास पहले से ही सोना तस्करी की सूचना थी. इस पर अधिकारी अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच गए. उन्होंने भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और इंडिगो एयरलाइंस के कमर्चारी के पास से करीब 1.32 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी सोना की तस्करी करते हैं. हालांकि, अधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.