कैप्टन अमरिंदर ने बादल सरकार पर साधा निशाना, कहा लूटेरे हैं सब

जिनकी सालाना आय 2,50000 रूपये तक है उनकी सम्पति कर माफ़ कर दिए जाएंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कैप्टन अमरिंदर ने बादल सरकार पर साधा निशाना, कहा लूटेरे हैं सब

बादल सरकार पर साधा निशाना (File Photo)

पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो राज्य के पानी को सुरक्षित करने के लिए नया क़ानून लाया जायगा। इसके साथ ही ऐसे लोग जिनकी सालाना आय 2,50000 रूपये तक है उनकी सम्पति कर माफ़ कर दिए जाएंगे।

Advertisment

पंजाब के बरनाला में ज़िला बनने के 10 साल पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया गया था इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बादल सरकार पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा, इनकी ख़ून में ही ख़राबी है। वे सब झूठे और लूटेरे हैं। उन्होंने अब तक पंजाब को सिर्फ लूटा है।

उन्होंने बादल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पंजाब के लिए ज़रूरी पानी की रक्षा करने में फ़ेल रहे हैं, सतलज यमुना बैंक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार कुछ नहीं कर पा रही।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस सालों में बादल सरकार ने राज्य को केवल लूटा है, इसलिए हमें उनको सबक सिखाना होगा।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो 2,50000 रूपये तक के सलाने आय वाले लोगों की संपत्ति कर माफ़ कर दी जाएगी।

Source : News Nation Bureau

amarinder singh punjab polls Satluj Yamuna Link issue
      
Advertisment