logo-image

Punjab: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट की जारी, 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगे CM चन्नी

पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव ( Punjab Assembly elections ) का लेकर सियासी उठापटक जारी है. कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी दल अपने चुनावी रंग में आ चुके हैं. उम्मीदवार भी कहीं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

Updated on: 30 Jan 2022, 06:47 PM

नई दिल्ली:

पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव ( Punjab Assembly elections ) का लेकर सियासी उठापटक जारी है. कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी दल अपने चुनावी रंग में आ चुके हैं. उम्मीदवार भी कहीं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस बीच कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ( CM Charanjit Singh Channi ) के नाम का भी ऐलान किया है. कांग्रेस ने सीएम चन्नी को दो सीटों से मैदान में उतारने की तैयारी की है.सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पंजाबी की चमकौर साहिब और भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस ने इस लिस्ट में पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल को बरनाला से उम्मीदवार बनाया है. जबकि इसके अलावा— 

  • भदौर से चरणजीत सिंह चन्नी
  • अटारी से तरसेम सिंह
  • खेम करन से सुखपाल
  • नवांशहर से सतबीर सिंह
  • लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा
  • जलालाबाद से मोहन सिंह
  • बरनाला से मनीष बंसल
  • पटियाला से विष्णु शर्मा के नाम की घोषणा की गई है.