मान सरकार का दिवाली गिफ्ट, कच्चे अध्यापकों को किया पक्का

पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार लोक हितैषी फैसले ले रही है. हर वर्ग के लिए मान सरकार काम कर रही है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
cm mann

CM Bhagwant Mann( Photo Credit : File Photo)

पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार लोक हितैषी फैसले ले रही है. हर वर्ग के लिए मान सरकार काम कर रही है. चुनावों से पहले हर पार्टी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बात करती थी, लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फैसला लिया कि 36000 कच्चे कर्मचारियों को पहल के आधार पर पक्का किया जाएगा. इसके तहत अध्यापक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय प्रोग्राम में लगभग 9000 कच्चे अध्यापकों को पक्का करने का ऐलान किया था.

Advertisment

अध्यापक दिवस के मौके पर किए इस ऐलान के बाद मान सरकार की तरफ से तमाम कानूनी अड़चन दूर कर शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें कच्चे अध्यापकों को पक्का करने की नीति का विस्तार सहित वर्णन किया गया. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कच्चे अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया. इस मौके पर कच्चे अध्यापकों ने अपने 14 साल पुराने दर्द को बयां करते मान सरकार को जन हितैषी सरकार बताया.

मुलाकात के समय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अध्यापकों से पंजाब के भविष्य के निर्माण की ओर जोर दिया और साथ ही अपील की कि पंजाब को शिक्षा में अव्वल लेकर जाएं सरकार उनके साथ है. मान सरकार ने 36000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था. लगभग 9000 के आसपास अध्यापकों को पक्का करने का नोटिफिकेशन जारी कर सरकार अब अगले पड़ाव की ओर बढ़ गई है. खुद मुख्यमंत्री यह बात कहते हैं कि अब बाकी कर्मचारियों को पक्का करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

HIGHLIGHTS

  • कच्चे अध्यापकों को पक्का करने का नोटिफिकेशन जारी
  • कच्चे अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात 
  • ऐतिहासिक फैसले पर मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

Source : News Nation Bureau

CM Bhagwant Mann raw teachers confirmed punjab teachers diwali gift CM Maan Punjab Teachers
      
Advertisment