/newsnation/media/media_files/2025/12/04/cm-mann-japan-visit-2025-12-04-21-36-24.jpg)
CM Mann Japan Visit Photograph: (CM Mann X account)
Chandigarh News: जापान दौरे के तीसरे दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के लिए एक बड़ी निवेश उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान जापान की प्रतिष्ठित स्टील निर्माता कंपनी आइची स्टील ने पंजाब की वर्धमान स्पेशल स्टील्स के साथ अपने सहयोग को और आगे बढ़ाने का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दोनों कंपनियों ने एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत लगभग 500 करोड़ रुपये के संभावित निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
पंजाब के लिए बताया एक ऐतिहासिक दिन
मुख्यमंत्री ने इसे पंजाब के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि आइची स्टील जो टोयोटा समूह की स्टील शाखा है, राज्य में औद्योगिक विकास को नई गति देने के उद्देश्य से यह साझेदारी मजबूत कर रही है. उन्होंने बताया कि आइची स्टील पहले से ही वर्धमान स्पेशल स्टील्स में 24.9% हिस्सेदारी रखती है और तकनीकी साझेदार के रूप में पंजाब के औद्योगिक माहौल में जापान-भारत सहयोग का एक मजबूत उदाहरण है. अब यह कंपनी पंजाब में भविष्य की फैक्ट्री संचालन पर विस्तृत अध्ययन करेगी, जिसमें 500 करोड़ के प्रस्तावित निवेश का मूल्यांकन भी शामिल है.
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार जापानी कंपनियों को हर संभव सहयोग देगी, ताकि वे राज्य में अपने कारोबार का विस्तार आसानी से कर सकें. उन्होंने विश्वास जताया कि आइची समूह की तकनीक और वर्धमान समूह की विशेषज्ञता राज्य में औद्योगिक विकास का नया अध्याय शुरू करेगी.
क्या है सरकार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने आइची स्टील को प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026 (13–15 मार्च, आईएसबी मोहाली) में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया. उनका मानना है कि यह सम्मेलन निवेश बढ़ाने, साझेदारी मजबूत करने और वैश्विक उद्योगों को पंजाब में आकर्षित करने का बड़ा मंच सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य युवाओं के लिए अधिक रोजगार अवसर पैदा करना और निवेशकों के लिए एक स्थिर, भरोसेमंद और पारदर्शी माहौल उपलब्ध कराना है. जापानी उद्योगों के साथ पंजाब के वर्षों पुराने संबंधों को रेखांकित करते हुए सीएम मान ने कहा कि जापानी निवेशकों ने बार-बार पंजाब पर भरोसा जताया है, और यह नई साझेदारी उस विश्वास को और मजबूत करती है.
पंजाब देश के सबसे निवेश-अनुकूल राज्यों में शामिल
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पंजाब आज देश के सबसे निवेश-अनुकूल राज्यों में शामिल है और बीआरएपी 2024 रैंकिंग में अग्रणी स्थान हासिल करना राज्य की पारदर्शी और निवेशक-केंद्रित नीतियों का प्रमाण है. उन्होंने आशा जताई कि इस दूरंदेशी सोच के साथ पंजाब आने वाले समय में वैश्विक उद्योगों का पसंदीदा गंतव्य बनेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us