Punjab: सीएम मान ने किया ओसाका में बिजनेस रोड शो, प्रमुख जापानी कंपनियों ने की शिरकत, मिला भारी प्रोत्साहन

Punjab: मुख्यमंत्री ने शासन सुधारों का जिक्र करते हुए बताया कि फास्टट्रैक पंजाब सिंगल-विंडो सिस्टम के माध्यम से 173 से ज्यादा सेवाएं एक जगह मिल रही हैं.

Punjab: मुख्यमंत्री ने शासन सुधारों का जिक्र करते हुए बताया कि फास्टट्रैक पंजाब सिंगल-विंडो सिस्टम के माध्यम से 173 से ज्यादा सेवाएं एक जगह मिल रही हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Mann japan fourth day

CM Mann japan fourth day Photograph: (NN)

Chandigarh: जापान दौरे के चौथे दिन शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का ओसाका में आयोजित रोड शो बेहद सफल रहा. यहां प्रमुख जापानी कंपनियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और पंजाब में निवेश करने में मजबूत रुचि दिखाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि जापानी उद्योग जगत की यह दिलचस्पी भारत-जापान आर्थिक साझेदारी को और मजबूत बनाने का संकेत है. उन्होंने बताया कि पंजाब की प्रगतिशील औद्योगिक नीतियां, एकीकृत सिंगल-विंडो सिस्टम और निवेश के लिए तैयार माहौल की वजह से दुनिया भर के निवेशक राज्य की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

Advertisment

ये है मान सरकार का लक्ष्य

मान ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य युवाओं के लिए नए अवसर तैयार करना और निवेशकों को भरोसेमंद माहौल उपलब्ध कराना है. उन्होंने याद दिलाया कि पंजाब और जापान के औद्योगिक रिश्ते पहले से ही मजबूत हैं और लगातार बढ़ रहे हैं. कई बड़ी जापानी कंपनियां पंजाब में निवेश का भरोसा जता चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के निवेश-अनुकूल कदमों से पंजाब देश के सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्यों में शामिल हो गया है. बेहतर कनेक्टिविटी, मजबूत औद्योगिक क्लस्टर, पर्याप्त बिजली आपूर्ति और कुशल मानव संसाधन पंजाब की बड़ी ताकतें हैं.

CM Mann at Japan
CM Mann at Japan Photograph: (NN)

1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश

मुख्यमंत्री ने शासन सुधारों का जिक्र करते हुए बताया कि फास्टट्रैक पंजाब सिंगल-विंडो सिस्टम के माध्यम से 173 से ज्यादा सेवाएं एक जगह मिल रही हैं. ऑटो-डीम्ड मंजूरियां, पैन-आधारित बिजनेस पहचान और राइट-टू-बिजनेस कानून में बदलाव ने उद्योगों के लिए प्रक्रियाएं आसान कर दी हैं. उन्होंने बताया कि इन्वेस्ट पंजाब के जरिए 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश को जमीन पर उतारा जा चुका है.

साझेदारी के मॉडल पर काम कर रही सरकार

मान ने कहा कि सरकार साझेदारी के मॉडल पर काम कर रही है, जहां उद्योगों के साथ मिलकर नीतियां बनाई जाती हैं. इसी सोच के आधार पर 2022 की नई औद्योगिक नीति तैयार की गई थी. अब 24 सेक्टरों के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं, जो सेक्टर-विशेष नीतियों पर काम कर रही हैं.

CM Mann Osaka road show
CM Mann Photograph: (NN)

ओसाका में मुख्यमंत्री ने कई महत्त्वपूर्ण बैठकें कीं, जिनमें एयर वाटर इंक, ओसाका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और अन्य कंपनियों के साथ सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा शामिल रही. उन्होंने जापानी निवेशकों को 13-15 मार्च 2026 को मोहाली में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित भी किया और उम्मीद जताई कि इसमें बड़ी संख्या में निवेशक शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: पंजाब में औद्योगिक विकास को नई गति, जापानी कंपनी टी.एस.एफ. का बड़ा निवेश

punjab aam aadmi party CM Bhagwant Mann
Advertisment