CM भगवंत मान ने पराली जलाने के मामले में केंद्र की खिंचाई की, उठाया ये कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 75 लाख एकड़ क्षेत्रफल में धान की खेती की गई है. इसमें से 37 लाख एकड़ वाले किसान पराली को आग नहीं लगाते.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Bhagwant Mann

Bhagwant Mann ( Photo Credit : File)

पराली जलाने की समस्या का व्यावहारिक समाधान सुनिश्चित बनाने से हाथ खींचने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार पराली के खेतों में ही निपटारे के लिए अपने संसाधनों से एक लाख से अधिक मशीनें देने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने इस खतरे का साझा समाधान पेश किया था, परन्तु केंद्र सरकार ने हमारी मदद करने की बजाय इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि यह हमें हमारे किसानों के कल्याण और पर्यावरण की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने से रोका जाएगा.’’

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 75 लाख एकड़ क्षेत्रफल में धान की खेती की गई है. इसमें से 37 लाख एकड़ वाले किसान पराली को आग नहीं लगाते. भगवंत मान ने कहा कि बाकी बची 38 लाख एकड़ ज़मीन में पराली के प्रबंधन को सुनिश्चित बनाने के लिए बड़े कदम उठाने की ज़रूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मंतव्य के लिए एक लाख मशीनें देने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि रोज़ाना की आठ से 10 एकड़ फसलों के अवशेष का निपटारा करने की क्षमता रखने वाली यह मशीनें इस समस्या को हल करेंगी. भगवंत मान ने कहा कि यह राज्य सरकार की पंजाब को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता के अनुसार है.

ये भी पढ़ें : CM भगवंत मान ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, दिया पंजाब आने का न्योता 

गुरबाणी की तुक ‘पवन गुरु, पानी पिता, माता धरत महत’ का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महान गुरुओं ने हवा (पवन) को गुरु से, पानी की पिता से और ज़मीन (धरती) की माता से तुलना की है. भगवंत मान ने कहा कि अब समय आ गया है, जब हमें फसलों के अवशेष को न जलाने का संकल्प लेकर राज्य की पुरातन शान को बहाल करने के लिए गुरबाणी की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी. 

पंजाब सरकार CM Bhagwant Mann पीएम मोदी Punjab government पराली PM modi सीएम भगवंत मान stubble burning
      
Advertisment