CM मान ने पंजाबियों को दी सौगात, 4150 करोड़ रुपये की लागत से 19,491 किलोमीटर लिंक सड़कों के निर्माण की शुरुआत

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 4,150.42 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में 19,491.56 किलोमीटर ग्रामीण लिंक सड़कों की मरम्मत और उन्नयन को लेकर विशाल प्रोजेक्ट को आरंभ किया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 4,150.42 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में 19,491.56 किलोमीटर ग्रामीण लिंक सड़कों की मरम्मत और उन्नयन को लेकर विशाल प्रोजेक्ट को आरंभ किया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Bhagwant mann

Bhagwant mann Photograph: (social media)

त्योहारों के सीज़न में प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार  को 4,150.42 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में 19,491.56 किलोमीटर ग्रामीण लिंक सड़कों की मरम्मत और उन्नयन को लेकर विशाल प्रोजेक्ट को आरंभ किया है. 

Advertisment

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तरनतारन की पवित्र धरती से कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, विशेषकर पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए क्योंकि ग्रामीण लिंक सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य आरंभ किया जा रहा है. पंजाब सरकार ने एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत अब इन लिंक सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ अगले पांच वर्षों तक ठेकेदारों की ओर से उनकी देखरेख भी तय की जाएगी.

725.75 करोड़ रुपये पांच साल की देखभाल पर खर्च

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में कुल 30,237 लिंक सड़कें हैं. इनकी कुल लंबाई 64,878 किलोमीटर है. इनमें   से 33,492 किलोमीटर पंजाब मंडी बोर्ड के अधीन हैं. 31,386 किलोमीटर सड़कें लोक निर्माण विभाग (पी.डब्लयू.डी.) के आधीन आती हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अब 19,491.56 किलोमीटर लंबाई    वाली 7,373 लिंक सड़कों की मरम्मत और उन्नयन का प्रोजेक्ट आरंभ कर रही है. इस प्रोजेक्ट पर 4,150.42 करोड़ रुपये की लगात आने वाली है. इसमें पांच वर्षों की देखरेख को शामिल किया गया है. इसमें से 3,424.67 करोड़ रुपये मरम्मत और उन्नयन पर खर्च होने वाला है. इस पर 725.75 करोड़ रुपये पांच साल की देखभाल   पर खर्च होने वाले हैं. 

bhagwant mann
bhagwant mann Photograph: (social media)

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़कों की मरम्मत और उन्नयन को लेकर ई-टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. सारा कार्य पारदर्शी ढंग से होगा. उन्होंने बताया कि इन सड़कों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आइ.) सर्वेक्षण करवाया गया. इसके परिणामस्वरूप 383.53 करोड़ की रुपये की बचत होगी. सीएम का कहना है कि उच्च गुणवत्ता तय करने को लेकर पहली बार ‘सड़क बुनियादी ढाँचा विकास बैठक’ आयोजित होनी है. 

सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट लागू किया

मुख्यमंत्री के अनुसार, इस बैठक में मंडी बोर्ड के अधिकारी, ठेकेदार और अन्य हितधारक शामिल किए जाएंगे. एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि लिंक सड़क प्रोजेक्ट में गुणवत्ता के किसी तरह का समझौता नही किया जाएगा. हर हालत में उचित देखभाल रखी जाएगी. धुंध या अंधेरे में जनता की सुरक्षा तय करने को लेकर 1.83 करोड़ रुपये की लागत से विशेष सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट लागू किया जाएगा. भगवंत सिंह मान ने कहा कि धुंध या अंधेरे के दौरान यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए लिंक सड़कों के दोनों तरफ़ तीन इंच चौडी सफ़ेद पट्टी पेंट की जायेगी.

ज़ैबरा क्रासिंगों को चिन्न्हत किया जायेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों या लिंक सड़कों के साथ स्थित सार्वजनिक इक्ट्ठ वाले क्षेत्रों के नज़दीक चालकों को सचेत करने और बच्चों पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए स्कूल के फाटकों और सार्वजनिक क्षेत्रों के दोनों तरफ़ ज़ैबरा क्रासिंगों को चिन्न्हत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार सभी लिंक सड़कों पर हर दो किलोमीटर बाद साईन बोर्ड लगाए जाएंगे. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बोर्ड सड़क का नाम, लंबाई, सड़क बनाने वाली एजेंसी और सड़क बारे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिखाऐंगे जिससे व्यवस्था में और ज्यादा पारदर्शिता यकीनी बनाई जा सके. 

सड़कें राज्य में आर्थिक विकास की रीढ़ की हड्डी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधा प्रदान करना है क्योंकि यह लिंक सड़कें लोगों तक वस्तुएं और सेवाओं की पहुंच और सुचारू यातायात के लिए प्रेरक के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने कहा कि यह लिंक सड़कें राज्य में आर्थिक विकास की रीढ़ की हड्डी हैं क्योंकि यह एक तरफ़ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आने-जाने में मदद करती हैं और दूसरी तरफ़ व्यापार और कारोबार को बढ़ावा देती हैं. भगवंत सिंह मान ने पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग को काम की उच्च गुणवत्ता यकीनी बनाने के साथ-साथ यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि इस प्रोजैक्ट के लिए अलाट किये गए एक-एक पैसे का तर्कसंगत तरीके से प्रयोग हो.

ये भी पढ़ें: Government Advisory on Cough Syrup: कफ सिरप से बच्चों की मौत पर हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कही ये जरूरी बातें

Newsnationlatestnews newsnation punjab punjab cm mann cm mann
Advertisment