चंडीगढ़ : कार में खराबी बता, 20 लाख रुपए से भरा बैग ले उड़े लुटेरे

इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 युवकों ने बंसल को उनकी कार में खराबी होने का इशारा किया.

इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 युवकों ने बंसल को उनकी कार में खराबी होने का इशारा किया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Police

प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

चंडीगढ़ से लूट का एक नया मामला सामने आया है. लूट का यह मामला मनी ट्रांसफर कंपनी पॉल मर्चेंट के मालिक व पूर्व काउंसलर रहे सतपाल बंसल के साथ हुआ है. इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 युवकों ने बंसल को उनकी कार में खराबी होने का इशारा किया. इसके बाद जब वह चेक करने के लिए रुके तो कार से कैश से भरा बैग चोरी कर लिया गया. मामले में सेक्टर-36 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में CAA और NRC का विरोध, 52 में से 44 जिलों में लगी धारा 144

जानकारी के अनुसार इस समय एक गिरोह सक्रिय है जो लगातार इस तरह से चोरियां कर रहा है. इससे पहले 28 नवंबर को सेक्टर 35-36 डिवाइडिंग रोड से पौने 3 लाख और फिर 15 दिसंबर को एयरपोर्ट लाइट प्वाॅइंट से भी बैग चोरी किया गया है. अब यह तीसरी वारदात हो गई है. बंसल अपने सेक्टर 22 स्थित ऑफिस से मोहाली स्थित एक ऑफिस में जा रहे थे. घटना सेक्टर 52-61 डिवाइडिंग रोड की है. मामले में पुलिस ने जांच शरू कर दी है.

Source : News Nation Bureau

Chandigarh
      
Advertisment