Punjab ED Action: पंजाब में ईडी का एक्शन, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का 'किंगपिन'को दबोचा, ये है मामला

Punjab ED Action: ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में अक्षय छाबड़ा के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसी के अनुसार, छाबड़ा लुधियाना से अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का संचालन कर रहा था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Punjab ED Action

ED Photograph: (Social)

Punjab Crime News: पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के 'किंगपिन' को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत पकड़ा है, जिसकी पहचान जालंधर निवासी अक्षय छाबड़ा के रूप में हुई है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में अक्षय छाबड़ा के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसी के अनुसार, छाबड़ा लुधियाना से अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का संचालन कर रहा था. उसने अफगानिस्तान से ड्रग्स आयात कर फर्जी कंपनियों के नाम पर उन्हें आगे सप्लाई किया.

ईडी के मुताबिक, इस अवैध ड्रग व्यापार से बड़ी मात्रा में धन अर्जित (प्रोसीड्स ऑफ क्राइम) किया. यह पैसा अचल संपत्तियों, शराब कारोबार में लगाया गया और हवाला चैनलों के जरिए भारत से बाहर भेजा गया.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की शिकायत पर एक्शन

अक्षय छाबड़ा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर आधारित है. एनसीबी ने कुछ समय पहले छाबड़ा के पास से 20.32 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी. 

ये है आरोप

ईडी के अनुसार, छाबड़ा और उसके सहयोगी अवैध ड्रग्स के निर्माण और बिक्री में शामिल थे. वो अफगानिस्तान के दो नागरिकों के जरिए तस्करी की गई मॉर्फिन/कच्ची हेरोइन को प्रोसेस कर विभिन्न ड्रग डीलरों को सप्लाई करते थे. अब आरोपी की वित्तीय संपत्तियों की जांच चल रही है और हवाला नेटवर्क के जरिए भेजे गए धन का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इस गिरफ्तारी को ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

ed Punjab Crime News
      
Advertisment