/newsnation/media/media_files/2024/11/09/p2rfbbn99quYnTaNaqIb.jpg)
पंजाबू में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. राजनीतिक दलों में जमकर खुद को साबित की होड़ लगी हुई है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल होशियारपुर के छब्बेवाल में आयोजित जनसभा में पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने राज्य की पूर्व सरकार पर रिश्वतखोरी कर नौकरी देने के गंभीर आरोप भी लगाए. दूसरी ओर उन्होंने भगवंत मान सरकार की तारीफों के पुल भी बांधे और कहा कि जो भी हमने वादे किये हैं उसे निभाया है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा 'कई जगह कांग्रेस की सरकार है. कई जगह बीजेपी का राज है. हमने बिजली बिल आधा करने की बात कही थी, हमने पूरा किया. अस्पताल में इलाज मुफ्त होता है. पूरे पंजाब में स्कूल ठीक किए जा रहे हैं. हमारी दिल्ली और पंजाब में सरकार ने जो बोला उस पर खरे उतरे हैं. पहले पंजाब में रिश्वत और सिफारिश पर नौकरी मिलती थी लेकिन अब बहुत कुछ बदल चुका है'
VIDEO | Punjab bypolls: "Vote for us once because the state government is also ours and if the MLA is also ours, we will work together and there will be no conflicts. If you vote for other party's candidate, then they will definitely fight but they can not get any work done for… pic.twitter.com/9n2JgeYmuf
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2024
जनता से वोट की अपील
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "एक बार हमें वोट दें क्योंकि राज्य सरकार भी हमारी है और विधायक भी हमारे हैं तो हम मिलकर काम करेंगे और कोई झगड़ा नहीं होगा. अगर आप दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देंगे तो वे लड़ेंगे जरूर लेकिन आपका कोई काम नहीं करा पाएंगे. आप सभी से अपील है कि 20 नवंबर को नहा-धोकर सबसे पहले वोट करना और फिर खाना खाना. इशांक को ऐतिहासिक बहुमत से जीत दिलाना है.''
20 नवंबर को तय होगी किस्मत
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से आप सांसद डॉ. राज कुमार के बेटे इशांक कुमार को मैदान में उतारा है. ईशान के पिता डॉ. राज कुमार होशियारपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. होशियारपुर जिले की छब्बेवाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. पंजाब में 4 विधानसभा सीटों को लेकर उपचुनाव होने हैं. पहले मतदान की तारीख 13 नवंबर रखी गई थी लेकिन अब चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव कर दिया है और अब 20 नवंबर को वोटिंग की जाएगी.