केंद्र के कृषि विभाग का पंजाब के किसान संगठन को आठ अक्टूबर को बातचीत का न्यौता

केंद्र सरकार के कृषि विभाग ने पंजाब के किसानों के एक संगठन किसान मजदूर संघर्ष समिति को आठ अक्टूबर को बातचीत का न्यौता भेजा है. समिति ने मंगलवार को कहा उसे नए कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए यह आमंत्रण मिला है.

केंद्र सरकार के कृषि विभाग ने पंजाब के किसानों के एक संगठन किसान मजदूर संघर्ष समिति को आठ अक्टूबर को बातचीत का न्यौता भेजा है. समिति ने मंगलवार को कहा उसे नए कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए यह आमंत्रण मिला है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
farmers

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्र सरकार के कृषि विभाग ने पंजाब के किसानों के एक संगठन किसान मजदूर संघर्ष समिति को आठ अक्टूबर को बातचीत का न्यौता भेजा है. समिति ने मंगलवार को कहा उसे नए कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए यह आमंत्रण मिला है. किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवान सिंह पंढेर ने कहा, ‘‘ हमें केंद्रीय कृषि सचिव की ओर से आठ अक्टूबर को दिल्ली में बैठक के लिए ई-मेल आया है.’’ उन्होंने कहा कि समिति बैठक में शामिल होने को लेकर विचार-विमर्श कर फैसला लेगी. नए कानूनों के विरोध में किसान समिति के बैनर तले लोग 24 सितंबर से अमृतसर और फिरोजपुर में रेल पटरियों पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं.

Source : Bhasha

punjab Farmer Agriculture
Advertisment