Advertisment

HC का आदेश पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में केवल 3 घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में दिवाली पर तीन घंटे पटाखे फोड़ने की मंजूरी मिली है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
HC का आदेश पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में केवल 3 घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे
Advertisment

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में दीवाली पर तीन घंटे पटाखे फोड़ने की मंजूरी मिली है।

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि पटाख़ा बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे। साथ ही राज्य में केवल शाम 6.30 से लेकर रात 9.30 तक ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है।

जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस अमित रावल ने हाई कोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह पालन करने के लिए पुलिस को पर्याप्त पीसीआर वैन तैनात करने के आदेश दिए हैं। आदेशों का कड़ाई के साथ पालन करने के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिए हैं। 

डिवीजन बेंच ने कोर्ट की अनुमति के बिना किसी भी स्थायी लाइसेंस जारी करने से अधिकारियों को प्रतिबंधित कर दिया और व्यापारियों को अस्थायी लाइसेंस जारी करने की संख्या को भी सीमित कर दिया है।

हाईकोर्ट ने गुरूवार को दिवाली पर पटाख़ों से होने वाले प्रदूषण पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ से पटाख़ा बिक्री के लिए जारी किए गए स्थाई और अस्थाई लाइसेंस के बारे में जवाब देने को कहा था।

इसे भी पढ़ें: SC में जेपी एसोसिएट्स ने खड़े किए हाथ, कहा-नहीं है, 2,000 करोड़ रुपये

दरअसल जस्टिस रावल ने अपने पत्र में लिखा था, दिल्ली निश्चित रूप से देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है, लेकिन लुधियाना, अमृतसर और पंचकूला की हालत भी कुछ बेहतर नही हैं।

पीएम 10 पर्टिकुलेट की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित अधिकतम सुरक्षित मात्रा 20 है, जबकि पीएम 2.5 की अधिकतम 10 है। जबकि अमृतसर में 239, लुधियाना में 251 पीएम 10 पर्टिकुलेट हैं जबकि पंचकूला में 108 पीएम 2.5 पर्टिकुलेट है जो बदतर स्थिति का गवाह है।'

पत्र पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने इसे जनहित याचिका के तौर पर सुनने का निर्णय लिया।

इसे भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर अब संवैधानिक पीठ करेगा फैसला

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में दीवाली पर तीन घंटे पटाखे जलाने की मंजूरी
  • पटाख़ा बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे

Source : News Nation Bureau

Punjab and Haryana HC
Advertisment
Advertisment
Advertisment