Punjab News: पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका होने से इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि धमाका उस वक्त हुआ जब बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया अपने घर पर ही मौजूद थे. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया. वहीं बीजेपी नेता समेत परिवार के सभी लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं. धमाके की खबर मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.
रात करीब एक बजे के आसपास हुआ धमाका
अपने घर के बाहर हुए धमाके की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने बताया कि, ये धमाका रात करीब एक बजे के आसपास हुआ. जब ये धमाका हुआ तब बीजेपी नेता अपने घर पर सो रहे थे. धमाके की आवाज सुनते ही उनकी आंख खुल गई, उन्हें लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है. हालांकि इसके बाद उन्हें बताया गया कि धमाका हुआ है. धमाके की बात सुनकर उन्होंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल वहां लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है.
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जालंधर के डीसीपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए धमाके की जांच की जा रही है. पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद फोरेंसिक टीम पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट देगी. उन्होंने बताया कि ये धमाका देर रात मनोरंजन कालिया के घर के बाहर हुआ.
जांच में चलेगा कैसे हुआ धमाका
जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि, 'रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली थी, इसके बाद हम मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी. फिलहाल फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फोरेंसिक टीम इस बात की जांच कर रही है कि इस धमाके को कैसे अंजाम दिया गया. ये ग्रेनेड हमला है या फिर कुछ और इसका पता जांच के बाद ही चलेगा.