अमृतसर में बीती रात कुछ इलाकों में लोगों को धमाकों की तेज आवाज सुनाई दी. आवाज इतनी तेज थी कि घरों की दीवारें तक कांप गईं. इससे लोग दहशत में आ गए और यह समझने लगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच शायद कोई जंग शुरू हो गई है. हालांकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि धमाकों का कोई भी मामला रिपोर्ट नहीं किया गया है, लेकिन लोग दहशत में हैं. पुलिस ने लोगों को न घबराने की अपील करते हुए अफवाहों से बचने को कहा है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच शहरवासियों ने दो तेज आवाजें सुनीं. फिर क्या था सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं. सोशल मीडिया पर दर्जनों यूजर्स ने धमाकों के बारे में लिखा. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने इस तरह की घटना से इन्कार किया है.
ADCP जगजीत सिंह वालिया ने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर विश्वास न करें. सब कुछ ठीक है, हमारी जानकारी के अनुसार कुछ भी नहीं हुआ है.'