/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/02/sunny-deol-32-5-76.jpg)
bjp-mp-sunny-deol-issues-statement-extremely-unfortunate-to-see
पंजाब के गुरदासपुर बीजेपी सांसद सन्नी देओल ने एक लेखक को प्रतिनिधि बनाने पर विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सांसद के इस फैसले को गलत बताया है. कांग्रेस ने इसे जनादेश के साथ धोखा बताया है. सांसद सन्नी देओल ने एक लेखक को अपना प्रतिनिधि बनाया है. जो ऑफिस में लोगों की समस्या को सुनेगा. सांसद के गैरहाजिरी में लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है.
Gurdaspur (Punjab) BJP MP, Sunny Deol issues statement says, 'extremely unfortunate to see a controversy being created out of nothing at all.' pic.twitter.com/U0PdHJGSD3
— ANI (@ANI) July 2, 2019
एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ये जो विवाद सामने आ रहा है वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना प्रतिनिधि (personal assistant) नियुक्त किया है. सांसद के लेटर हेड पर गुरपीत सिंह पलहेरी का नाम है. जो सांसद के कामकाज का देखभाल करेंगे. वह संसदीय क्षेत्र से जुड़ी समस्या को देखेंगे.
गुरपीत सिंह पलहेरी पेशे से लेखक और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति स्थानीय मुद्दों के लिए है. उन्होंने कहा कि सांसद के गैरहाजिरी में लोगों को दिक्कत न हो इसलिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. जनता को 24 घंटे सेवाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि सांसद स्थानीय लोगों के सार्वजनिक मुद्दों को ध्यान में रख रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- सांसद सन्नी देओल ने कही ये बात
- कांग्रेस पर भड़के सांसद
- प्रतिनिधि नियुक्त करने के मामले में उठा विवाद