/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/12/punjab-cm-bhagwant-mann-40.jpg)
Bhagwant Mann( Photo Credit : social media )
पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के शिक्षकों को तोहफा मिला है. सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने मंगलवार को घोषणा की है कि अब 6137 एजुकेशन वालंटियर्स का वेतन 3500 रुपये से बढ़कर 15 हजार रुपये तक हो जाएगा. अनुबंधित शिक्षकों को नियमित करने का ऐलान किया गया है. इसके साथ एजुकेशन गारंटी स्कीम में काम कर रहे लोगों के वेतन में भारी इजाफा किया गया है. जिन्हें अभी तक 6000 रुपये मिल रहे थे, अब उनको 18 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा. एजुकेशन प्रोवाइडर्स को पहले 10,250 रुपये मिल रहे थे. अब उन्हें 22 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Pulses Price Hike: अरहर दाल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा कदम, जल्द गिरेंगे दाम
इसके साथ एमए और बीएड करने वाले शिक्षक जो अभी तक 11 हजार का वेतन लेते थे, उन्हें अब 23 हजार 500 रुपये का वेतन दिया जाएगा. आईईवी वालंटियर्स को पहले 5500 रुपये की सैलरी दी जाती थी. यह अब बढ़कर 15000 रुपये तक पहुंच गई है. सीएम के अनुसार, यह अधिसूचना आने वाले दिनों में जारी कर दी जाएगी.
ਕੱਚੇ ਤੋਂ ਪੱਕੇ ਕੀਤੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਲਈ ਵੱਡਾ ਤੋਹਫ਼ਾ...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 27, 2023
ਤਨਖਾਹਾਂ ਤੇ ਭੱਤਿਆਂ ਵਿੱਚ ਭਾਰੀ ਵਾਧਾ... ਵੇਰਵੇ ਸਾਂਝੇ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ... Live https://t.co/ltmOqxzH53
टीचरों की छुट्टियों में सैलरी नहीं कटेगी
मान सरकार का कहना है कि सभी लोग अब 58 साल तक काम कर सकेंगे. किसी के छुट्टियों में भी पैसे नहीं काटे जाएंगे. शिक्षकों और अन्य कर्मियों को नौकरी नियमित करने के लिए जो धरने देने पड़ते थे वो अब नहीं देने होंगे. सीएम भगवंत के अनुसार, गर्मियों की छुट्टियों के बाद ऐसे लोगों को तुरंत नियुक्ति दी जाएगी. इस तरह के संशोधन अन्य विभाग में भी देखने को मिलेंगे. सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस काम में देरी हो सकती है, मगर हमारी नीयत में कोई खोट नहीं है. इससे पहले सीएम भगवंत मान ने राज्य में 14000 से ज्यादा संविदा शिक्षकों की सेवाओं के नियमितीकरण को मंजूरी दे दी थी.
HIGHLIGHTS
- यह अधिसूचना आने वाले दिनों में जारी कर दी जाएगी
- किसी के छुट्टियों में भी पैसे नहीं काटे जाएंगे
- अनुबंधित शिक्षकों को नियमित करने का ऐलान किया