भगवंत मान और राघव चड्ढा ने कांग्रेसी नेताओं का किया स्वागत

आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और धुरी से सांसद भगवंत मान और पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने सभी नेताओं को पार्टी में औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया.

आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और धुरी से सांसद भगवंत मान और पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने सभी नेताओं को पार्टी में औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया.

author-image
Satyam Dubey
New Update
AAP Leader

AAP Leader ( Photo Credit : File Photo)

पंजाब की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह कंग, पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हरविंदर सिंह हंसपाल (एच.एस.हंसपाल),अकाली दल संयुक्त (ढींढसा) के नेता हरसुखइंदर सिंह बब्बी बादल और बैंक कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय नेता के.के. सहगल आम आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और धुरी से सांसद भगवंत मान और पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने सभी नेताओं को पार्टी में औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया.

Advertisment

कांग्रेस और अकाली दल संयुक्त के नेताओं को शामिल कराने के लिए गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान भगवंत मान ने कहा, ''आम आदमी पार्टी में पंजाब हितैषी नेताओं का आप में शामिल होना सिद्ध करता है कि पंजाब में राजनीतिक परिवर्तन की बयार नहीं,बल्कि आंधी आम आदमी पार्टी के पक्ष में चल रही है. पंजाब को बचाने की लामबंदी में हर ईमानदार नेता अपना योगदान दे रहा है और मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार का परचम लहराएगा.''

आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक और पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कांग्रेसी और अकाली नेताओं का स्वागत करते हुए दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी,क्योंकि पंजाब की जनता अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और पंजाब को बचाने के लिए उन पर भरोसा करते हैं.

इस मौके पर जगमोहन सिंह कंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. कंग ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए वह हलका श्री चमकौर साहिब के साथ-साथ हलका भदौड़ और खरड़ में अपने समर्थकों के साथ चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगे, ताकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और शराब के कारोबारी टिंकू शर्मा की हार सुनिश्चित हो सके.

चड्ढा ने बताया कि जगमोहन सिंह कंग के साथ उनके दोनों पुत्र, जिला परिषद सदस्य यादविंदर सिंह कंग और अमरिंदर सिंह कंग भी आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल हुए हैं, जबकि अकाली नेता हरसुख इंदर सिंह बब्बी बादल के साथ उनके साथी व अकाली दल संयुक्त (ढींढसा) के नेता जगतार सिंह घड़ूआं जिला प्रधान यूथ विंग, रणजीत सिंह बराड़,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमलजीत सिंह पतों सर्किल प्रधान यूथ विंग, त्रिलोक सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बलबीर सिंह झामपुर सर्किल प्रधान बलौंगी, रणधीर सिंह सर्किल प्रधान सुहाना, सुरिंदर सिंह कंडाला जनरल सेक्रेटरी, तिलक राज सर्किल प्रधान शहरी, हरजीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जरनैल सिंह हेमकुंड जनरल सेक्रेटरी, हरपाल सिंह समाजसेवी, इकबाल सिंह उपाध्यक्ष, नरेंदर सिंह मोनी उपाध्यक्ष, हरजीत सिंह जीती उपाध्यक्ष, बलविंदर सिंह बिंदर सर्किल प्रधान, करतार सिंह जनरल सेक्रेटरी, सुरेंदर सिंह झियूरहेड़ी, लखबीर सिंह संयुक्त सचिव, इंदरजीत कौर पूर्व काउंसलर, मंजीत कौर प्रधान महिला विंग, ज्वाला सिंह प्रवक्ता यूथ विंग, रविंदर सिंह सर्किल प्रधान खरड़ख् कलजीत सिंह और मनजोत सिंह ने भी आप का दामन थामा। इस दौरान आप के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट, मोहाली से पार्टी के प्रत्याशी कुलवंत सिंह, खरड़ प्रत्याशी अनमोल गगन मान, प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP punjab election aam adami parti
      
Advertisment