अमृतसर मे बंद पड़ी पुलिस चौंकी पर हमला, पुल के ऊपर से फेंका ग्रेनेड

अमृतसर की पुलिस चौंकी पर ग्रेनेड अटैक का मामला सामने अया है. बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी के ऊपर बने पुल से यह हमला किया गया.   

अमृतसर की पुलिस चौंकी पर ग्रेनेड अटैक का मामला सामने अया है. बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी के ऊपर बने पुल से यह हमला किया गया.   

author-image
Mohit Saxena
New Update
bihar crime news

crime (social media)

अमृतसर की पुलिस चौंकी पर एक बार फिर ग्रेनेड अटैक हुआ. ग्रेनेड को पुल के ऊपर से फेंका गया था. जांच में ग्रेनेड का ट्रिगर भी मिला. वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ग्रेनेड अटैक से मुकर गए हैं. उन्होंने कहा कि यह अफवाह फैलाई जा रही है.  ऐसा कोई धमाका नहीं हुआ है. जांच में पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह धमाका कहां पर हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले अमृतसर के गुमटाला थाने इस्लामाबाद और मजीठा थाने के साथ गुरबख्श नगर थाने पर भी हमला किया गया था. इस पर भी पुलिस हमले से मुकर गई थी.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाका करने वाले बाइक सवारों का पीछा दो पुलिसकर्मियों ने  किया,  मगर वे फरार हो गए. घटना स्थल पर पुलिस को धमाके के बाद ग्रेनेड का हैंडल भी प्राप्त हुआ. अभी तक किसी आतंकी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं घटना के बारे में पता चलते ही सारे जिले में अलर्ट घोषित किया गया है. सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर खुद भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. सीपी ने ग्रेनेड हमले से इनकार किया है.

उनका कहना है कि अगर ग्रेनेड से हमला हुआ होता तो वहां दीवार को जरूर क्षति पहुंचती. मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं. जहां पर धमाका हुआ, वहां पर बजरी पड़ी थी.   कुछ जगहों पर हल्के निशान देखे गए. इस मामले में फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि खासा कैंट की ओर से बाइक सवार दो युवक वेरका की ओर जा रहे थे. तभी यह धमाका हुआ.  

पुलिस की पकड़ में नहीं आए बदमाश

ऐसे बताया जा रहा है कि फतेहगढ़ चूड़ियां बाइपास के ऊपर बने ने पुल से आरोपितों ने नीचे बंद पड़ी पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया. बंद पड़ी पुलिस चौकी से बाहर पुलिस का नाका लगा था. इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच में लगे हुए हैं. 

 

 

 

newsnation grenade-attack punjab Newsnationlatestnews Grenade
      
Advertisment