New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/01/98-27-kejriwal_5.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पंजाब के बठिंडा की मौर मंडी में कांग्रेस की रैली के दौरान हुए कार विस्फोट में अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को जिम्मेदार ठहराया।
पंजाब के बठिंडा की मौर मंडी में कांग्रेस की रैली के दौरान हुए कार विस्फोट में अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को जिम्मेदार ठहराया। केजरीवाल का कहना है कि राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए बादल को गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा,' सुखबीर बादल एक अपराधी है जो पंजाब की शांति को भंग करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को बादल को गिरफ्तार कराना आवश्यक है।'
Sukhbir Badal is hardened criminal who will go to any extent to ruin Punjab n its peace. EC MUST arrest him to ensure peaceful elections
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2017
इसे भी पढ़ें: पंजाब के बठिंडा में कांग्रेस की रैली में कार ब्लास्ट, तीन की मौत, हादसे में कई लोग घायल
रैली के विस्फोट में बादल की भूमिका पर भी केजरीवाल ने सवाल उठाए। केजरीवाल ने कहा,'शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुखबीर सिंह बादल को तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए। कल की रैली में हुए बम ब्लास्ट में बादल की भूमिका की जांच करनी चाहिए। बादल के कारण तनाव और हिंसा बढ़ सकती है।'
इसे भी पढ़ेंः सुखबीर बादल का आरोप, केजरीवाल शनिवार रात पूर्व खालसा आतंकी के घर रूके थे
बता दें कि कांग्रेसी प्रत्याशी हरमिंदर जस्सी की रैली के दौरान एक कार में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है। जनसभा के बाद जैसे ही जस्सी कार में बैठकर वापस जा रहे थे तो उनकी कार के आगे जा रही मारुति कार में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।
Source : News Nation Bureau