/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/11/42-kejriwal.jpg)
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल पंजाब में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल के नाम पर पंजाब की जनता को वोट करने को कहा था। सिसोदिया के बयान के बाद अटकले लगने लगी थी कि पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा केजरीवाल होंगे। लेकिन 24 घंटे के भीतर ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पलटी मार ली है
केजरीवाल ने पंजाब के पटियाला में एक रैली के दौरान कहा कि वो सूबे के सीएम नहीं होंगे, पंजाब का सीएम पंजाब का ही होगा। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। जो भी आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब का मुख्यमंत्री होगा मैं उसकी जिमेमदारी लेता हूं।
पंजाब से बाहर के सीएम उम्मीदवारी का विरोध कर रहे नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए केजरीवाल ने जनसभा से कहा, 'पंजाब का सीएम पंजाब का ही तो होगा, पाकिस्तान का तो नहीं होगा लेकिन जो भी सीएम बनेगा, वादे पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी है।'
Source : News Nation Bureau