अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब का CM पंजाब से ही होगा, मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं'

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल पंजाब में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल के नाम पर पंजाब की जनता को वोट करने को कहा था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब का CM पंजाब  से ही होगा, मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं'

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल पंजाब में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल के नाम पर पंजाब की जनता को वोट करने को कहा था। सिसोदिया के बयान के बाद अटकले लगने लगी थी कि पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा केजरीवाल होंगे। लेकिन 24 घंटे के भीतर ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पलटी मार ली है

Advertisment

केजरीवाल ने पंजाब के पटियाला में एक रैली के दौरान कहा कि वो सूबे के सीएम नहीं होंगे, पंजाब का सीएम पंजाब का ही होगा। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। जो भी आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब का मुख्यमंत्री होगा मैं उसकी जिमेमदारी लेता हूं।

पंजाब से बाहर के सीएम उम्मीदवारी का विरोध कर रहे नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए केजरीवाल ने जनसभा से कहा, 'पंजाब का सीएम पंजाब का ही तो होगा, पाकिस्तान का तो नहीं होगा लेकिन जो भी सीएम बनेगा, वादे पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी है।'

Source : News Nation Bureau

Manish Sisodia AAP arvind kejriwal Panjab
      
Advertisment