/newsnation/media/media_files/2025/09/03/arvind-kejriwal-on-punjab-flood-2025-09-03-18-50-10.jpg)
Arvind Kejriwal on punjab flood Photograph: (Social)
Punjab: पंजाबइससमयभारीबारिशऔरबाढ़कीचपेटमेंहै. कईगांवजलमग्नहैं, लोगसुरक्षितस्थानोंपरशरणलेरहेहैंऔरप्रशासनलगातारराहतकार्योंमेंजुटाहै. इसमुश्किलघड़ीमेंआमआदमीपार्टी (AAP) नेसामाजिकजिम्मेदारीऔरसंवेदनशीलताकापरिचयदियाहै. पार्टी नेतृत्व ने साफ किया है कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के लिए खड़े होने का है.
केजरीवाल का पंजाब दौरा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पंजाब पहुंचेंगे. वह मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और प्रभावित परिवारों से सीधे मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे. एक राष्ट्रीय नेता का इस तरह ज़मीनी स्तर पर पहुंचना राहत अभियान को और गति देगा.
दिल्ली से लगातार पहुंच रही मदद
दिल्ली में व्यापारी संगठनों, कॉलोनियों और सामाजिक समूहों की ओर से राहत सामग्री इकट्ठा की जा रही है. राशन, दवाइयां, कपड़े, मच्छरदानी, टॉर्च, ड्राईमिल्क, कैंडल, बेडशीट और पानी की बोतलें जैसी ज़रूरी वस्तुएं ट्रकों के ज़रिए पंजाब भेजी जा रही हैं. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज स्वयं राहत सामग्री लेकर पंजाब पहुंचे. उन्होंने साफ किया कि यह सिर्फ राहत सामग्री नहीं, बल्कि दिल्ली और पंजाब के बीच भावनात्मक रिश्ते की डोर है.
एक महीने का वेतन देंगे सांसद-विधायक
आम आदमी पार्टी के सांसदों और विधायकों ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि यह केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का प्रतीक है. इस कदम से यह संदेश गया है कि पार्टी का हर प्रतिनिधि पंजाब की जनता के साथ खड़ा है.
पंजाब सरकार की सक्रियता
मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले दिन से ही राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. वह कई जिलों का दौरा कर चुके हैं और लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं. NDRF, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतें और प्रशासनिक टीमें लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में सक्रिय हैं. मान ने स्पष्ट कहा कि पंजाब की जनता को किसी भी हाल में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.
एकजुटता की अपील
अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में देशभर के राज्यों और सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे पंजाब की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के लिए काम करनेका है. पंजाब में बाढ़ राहत कार्यों में आम आदमी पार्टी की सक्रियता ने साफ कर दिया है कि राजनीति जब सेवा भाव से प्रेरित हो, तो लोगों की तकलीफें कम करने का सबसे बड़ा सहारा बन जाती है.
यह भी पढ़ें: पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट ने की प्रार्थना, लोगों से की खास अपील