केजरीवाल ने किया ऐलान, AAP के सभी सांसद-विधायक अपनी एक महीने की सैलरी पंजाब मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में दान करेंगे

आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश पर आई हर मुसीबत के सामने सीना तानकर खड़ा रहा पंजाब संकट में है, सभी देशवासी मदद को आगे आएं.

आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश पर आई हर मुसीबत के सामने सीना तानकर खड़ा रहा पंजाब संकट में है, सभी देशवासी मदद को आगे आएं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Arvind Kejriwal suggests to double tariff on America in Press Conference

arvind kejriwal (social media)

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को देश के सभी राजनीतिक दलों, राज्य सरकारों और खासकर केंद्र सरकार से बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब की सहायता करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ‘आप’ के सभी सांसद व विधायक बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी पंजाब मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में दान देंगे. पंजाब सरकार के मंत्रियों और विधायकों समेत ‘आप’ के सभी कार्यकर्ता दिन-रात जमीन पर राहत कार्य में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि देश पर आई किसी भी मुसीबत के सामने पंजाब हमेशा सीना तानकर खड़ा रहा है. आज पंजाब संकट में है. मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि इस मुश्किल हालात में पंजाब के लोगों की हर संभव सहायता की जाए. 

हर मुश्किल हालात में पंजाब हमेशा सबसे आगे खड़ा रहा: केजरीवाल

Advertisment

मंगलवार को अरविंद केजरीवाल बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के लोगों की मदद की अपील की. इसके साथ एक वीडियो संदेश भी जारी किया. पंजाब हमारे देश का केवल एक राज्य नहीं है. ये हिन्दुस्तान की एक मजबूत ढाल है. इतिहास गवाह है कि जब भी कोई विदेशी हमलावर हमारे देश की ओर बढ़ा तो पंजाब ने अपनी छाती पर पहला वार झेला है. हर मुश्किल हालात में पंजाब हमेशा सबसे आगे खड़ा रहा. जब देश में अन्न की कमी हुई और यह डर था कि बढ़ती हुई जनसंख्या का पेट कैसे भरा जाए, तब पंजाब ने हरित क्रांति के दौरान अपनी धरती में बीज व खाद डालकर पूरे देश के लिए अनाज पैदा किया. पंजाब पूरे देश का पेट भरता है. पूरे देश के लोगों की भूख मिटाने की जिम्मेदारी पंजाब ने उठाई है. आज पंजाब मुसीबत में है.

पंजाब जिस आपदा का सामना कर रहा है, वह कोई आम बाढ़ नहीं है, बल्कि 37 साल बाद पंजाब ने ऐसी भयानक तबाही देखी है. एक हजार से ज्यादा गांव पानी में डूबे हैं, ढाई लाख से ज्यादा हमारे भाई-बहन एक झटके में बेघर हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह इतना बड़ा संकट है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. पानी इतनी बड़ी मात्रा में हैं कि प्रभावित लोगों तक पहुंचना भी आसान नहीं है. इस अभूतपूर्व संकट की घड़ी में ‘आप’ सरकार के सभी मंत्री, विधायक और एक-एक कार्यकर्ता जमीन पर मौजूद है और दिन-रात राहत कार्यों में जुटे हैं. ये लोग खुद नावों में बैठ कर गांव-गांव पहुंच रहे हैं. संकट बहुत बड़ा है. 

पंजाब मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में करें दान

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने देश भर के लोगों से पंजाब मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में स्वेच्छा से दान करने की अपील की है. इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष का खाता संख्या भी जारी किया है. मुख्यमंत्री राहत कोष का बचत खाता संख्या 001934001000589 है. इसका आईएफएससी कोड टीपीएससी0000019 है, शाखा कोड 0019 है. बैंक शाखा का नाम पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड है, जो चंडीगढ़ के सेक्टर-1 में पंजाब सिविल सचिवालय में स्थित है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Punjab Flood AAP national convenor Arvind Kejriwal AAP Convener Arvind Kejriwal AAP Chief Kejriwal AAP Chief Arvind Kejriwal
Advertisment