लव यू पंजाब, आपने कमाल कर दिया : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी(आप) की पंजाब में प्रचंड जीत के बाद 'आप' सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरु की नगरी अमृतसर में विजय यात्रा निकाली

आम आदमी पार्टी(आप) की पंजाब में प्रचंड जीत के बाद 'आप' सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरु की नगरी अमृतसर में विजय यात्रा निकाली

author-image
Mohit Sharma
New Update
Punjab

Punjab ( Photo Credit : FILE PIC)

आम आदमी पार्टी(आप) की पंजाब में प्रचंड जीत के बाद 'आप' सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरु की नगरी अमृतसर में विजय यात्रा निकाली और आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए पंजाब की जनता का धन्यवाद किया. विजय यात्रा में केजरीवाल और भगवंत मान को देखने एवं यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए पंजाब के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे और जगह-जगह फूल बरसा कर लोग दोनों नेताओं का स्वागत कर रहे थें.

Advertisment

पंजाब के लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''लव यू पंजाब, आपने कमाल कर दिया। पूरी दुनिया में ऐसा इंकलाब सिर्फ पंजाबी ही कर सकते हैं. आज पूरे विश्व में पंजाब के इंकलाब की चर्चा हो रही है. दुनिया को पता था कि पंजाब के लोग इंकलाबी होते हैं, इस चुनाव में आपने इसे फिर से साबित कर दिया. सारे बड़े नेता जो खुद को कद्दावर और नहीं हारने वाला समझते थें, आपने सबका अहंकार तोड़ दिया.''  

केजरीवाल ने कहा कि दशकों बाद पंजाब को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है। हमारा भगवंत मान कट्टर ईमानदार है. पंजाब की सरकार ईमानदार सरकार होगी. अगर हमारा कोई भी विधायक या मंत्री गलत काम करेगा या सत्ता का दुरुपयोग करेगा, हम उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगे. 16 मार्च को खटकड़ कलां में सिर्फ भगवंत मान नहीं पंजाब के सभी लोग मुख्यमंत्री बनेंगे. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप सब शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढ़ाने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की भूमि खटकर कलां आएं और उस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर नया पंजाब बनाने की शुरुआत करें.

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाएगी. हम रंगला पंजाब बनाएंगे.  एक-एक सरकारी पैसा जनता के ऊपर खर्च करेंगे. अब जनता के पैसे से जनता का काम होगा. हमने पंजाब के लोगों को जो भी गारंटियां दी है, सब के सब पूरी करेंगे. थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन कोई गारंटी अधूरी नहीं रहेगी. लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब के निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आपने इतिहास रच दिया. सभी रिवाईती पार्टियां आम आदमी पार्टी को हराने के लिए आपस में मिल गई थी, लेकिन पंजाब के इंकलाबी लोग उनके खिलाफ इकट्ठे हो गए और पंजाब को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी को जिताया। मान ने कहा कि 20 दिन भूख हड़ताल करके और लम्बा संघर्ष करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई. लोगों द्वारा दिए चंदे पर दिल्ली में चुनाव लड़ा और सरकार बनाई। देश की राजनिति से भ्रष्टाचार और परिवादवाद खत्म कर आम लोगों की भलाई की राजनीति करना ही आम आदमी पार्टी का उद्देश्य है.

मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। आमलोगों की सुरक्षा के लिए ही हमने सरकार बनने से पहले ही 122 नेताओं की सिक्योरिटी वापस ले ली। इस कदम के कारण सैकड़ों पुलिस कर्मी नेता की सुरक्षा छोड़कर जनता की सुरक्षा में लगेंगे। 17 पुलिस की गाड़ियां नेताओं से मुक्त हो गई। अब पुलिस के जवान नेताओं-मंत्रियों की कोठियों और उनके परिवारों की सुरक्षा करने के बजाए जनता की सुरक्षा में तैनात होंगे। हम पुलिस से पुलिस का काम करवाएंगे और आम लोगों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करेंगे।

मान ने कहा कि हमें संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है। शहीद भगत सिंह की सोच को बचाए रखना है और उसे आगे बढ़ाना है। देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एवं उनकी क्रांति को एक-एक जनता तक पहुंचाने के लिए ही हम मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को राजभवन से निकालकर शहीदों की भूमि खटकर कलां ले जा रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

AAP Convener Arvind Kejriwal
Advertisment