logo-image

Punjab: अमृतसर की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की जलकर मरने की आशंका

पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से करीब 100 झुग्गियों में भीषण आग लगने सूचना आ रही है.

Updated on: 27 Jun 2019, 05:49 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से करीब 100 झुग्गियों में भीषण आग लगने सूचना आ रही है. इस घटना में अब तक 5 से 10 बच्चों की जलकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. तेज हवा के चलते आग तेजी से फैल रही है. झुग्गियों में जहां आग लगी, उसके पास रिहायशी इलाका भी है.

यह भी पढ़ेंः G-20 Summit: PM नरेंद्र मोदी ने ओसाका में बुलेट ट्रेन से लेकर मिशन चंद्रयान तक कहीं ये 10 बड़ी बातें

अमृतसर के जहाजगढ़ में स्थित झुग्गियों में गुरुवार को अचानक आग लग गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये झुग्गियां अमृतसर सुधार ट्रस्ट की जमीन पर बनी हैं. यहां करीब 100 गैरकानूनी झुग्गियां हैं. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंः निकाह-हलाला और रेप में अंतर नहीं, इसे भी करें बैन, स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी से की मांग

इससे पहले फरवरी में दिल्ली में झुग्गियों में आग लगी थी, जिसमें करीब 250 झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं. इससे कई लोग बेघर हो गए थे. इस घटना में एक महिला झुलस गई थी, जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.