/newsnation/media/media_files/2025/05/08/ewKrQj7mbsp5NCU5aDzQ.jpg)
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच पंजाब के अमृतसर शहर से देर रात रहस्यमयी धमाकों की आवाजें सुनाई देने की खबर ने लोगों में दहशत फैला दी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात 1:15 से 1:20 के बीच तीन से चार तेज धमाकों जैसी आवाजें शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुनाई दीं। ये आवाजें इतनी तेज थीं कि कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने इन्हें महसूस किया और घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
इस घटना की पृष्ठभूमि में जिला प्रशासन द्वारा रात 10:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ब्लैकआउट रिहर्सल भी की गई थी। यह रिहर्सल भारत-पाक तनाव को देखते हुए सुरक्षा के तौर पर की गई थी ताकि किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटा जा सके। रिहर्सल के कुछ घंटे बाद ही ये तेज आवाजें सामने आईं, जिससे लोगों में भय और भ्रम का माहौल और गहरा गया।
Punjab | Taking utmost caution, Amritsar district administration has again started the blackout process. Please stay at home, do not panic and do not gather outside your houses; keep the outside lights switched off: Amritsar DPRO
— ANI (@ANI) May 7, 2025
धमाकों की असली वजह नहीं आई सामने
हालांकि, इन धमाकों के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये आवाजें संभवतः किसी सुपरसोनिक फाइटर जेट के गुजरने से उत्पन्न ध्वनि हो सकती हैं। जब कोई लड़ाकू विमान ध्वनि की गति को पार करता है तो वह एक 'सोनिक बूम' उत्पन्न करता है, जो जमीन पर तेज धमाके जैसा प्रतीत होता है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं विभिन्न सैन्य अभ्यासों के दौरान सामने आ चुकी हैं।
#WATCH | Punjab: Blackout in Amritsar earlier this evening as part of the civil defence mock drill ordered by the MHA pic.twitter.com/8EXhaJ0pTG
— ANI (@ANI) May 7, 2025
डीपीआर की ओर से आया बयान
वहीं डिप्टी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अमृतसर की ओर से कहा गया कि जिला प्रशासन अपनी ओर से एहतियात बरत रहा है और इसी वजह से एक बार फिर ब्लैकआउट किया गया. इसके अलावा अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने इस संदर्भ में बयान देते हुए कहा, "मैंने भी इन आवाजों को सुना है। हमारी टीमों ने तुरंत मौके पर जाकर जांच की, लेकिन हमें किसी तरह का कोई विस्फोटक पदार्थ या संदिग्ध गतिविधि का प्रमाण नहीं मिला। फिर भी, सावधानी के तौर पर शहर में ब्लैकआउट जारी रखा गया है और सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर रखा गया है।"
धमाकों की अफवाह और रात के समय के कारण लोगों में भय का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, हालांकि प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल अमृतसर में किसी आतंकी हमले या विस्फोट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें - क्या अब Operation Sindoor 2 की बारी, अभी बाकी हैं पाकिस्तान के ये 12 आतंकी ठिकाने
यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: भारत फिर कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, सियालकोट में मची खलबली, इस्लामाबाद में हाई अलर्ट