/newsnation/media/media_files/2025/05/19/QgoyioBQz5u3xkUPvMm9.png)
golden temple (social media)
अमृतसर के गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी भरे ईमेल को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) में हड़कंप मच गया. इस की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी के अनुसार, उन्हें धमकी भरा ईमेल मिला. इसमें दरबार साहिब के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
धमकी भरे ईमेल की पुष्टि होते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं. दरबार साहिब जैसे धार्मिक और संवेदनशील जगह को लेकर किसी भी तरह की धमकी को गंभीरता से लिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है. पुलिस ने पुष्टि की हैं कि SGPC से शिकायत मिली है. साइबर सेल इस ईमेल की तकनीकी जांच में जुट गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
जरूरी सतर्कता को बरता जा रहा
अमृतसर में मंदिर परिसर के करीब बम निरोधक दस्ते, एसजीपीसी बल और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया कि सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी सतर्कता को बरता जा रहा है. पुलिस ने जनता से शांत रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है.आपको बता दें कि गोल्डन टेंपल सिख धर्म का सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. यह न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि वास्तुकला और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम माना गया है.