US Deportation: अवैध प्रवासियों को लेकर आज भारत पहुंचेगा अमेरिकी सेना का विमान, अमृतसर एयरपोर्ट पर होगी लैंडिंग

US Deportation: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का एक विमान आज अमृतसर में लैंड करेगा. इस विमान में कुल 120 लोग सवार होंगे. इससे पहले 5 फरवरी को भी एक विमान अमृतसर आया था.

US Deportation: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का एक विमान आज अमृतसर में लैंड करेगा. इस विमान में कुल 120 लोग सवार होंगे. इससे पहले 5 फरवरी को भी एक विमान अमृतसर आया था.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
US Deportation 15 Feb

आज अमेरिका से अमृतसर पहुंचेगा एक और विमान Photograph: (Social Media)

US Deportation: अमेरिकी सेना का एक और विमान आज यानि शनिवार को अमृतसर पहुंचेगा. ये विमान अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचेगा. इससे पहले 5 फरवरी को भी एक विमान अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था. उस विमान में कुल 104 लोग सवार थे. इसके बाद एक और विमान कल यानि रविवार (16 फरवरी) को अमृतसर में लैंड करेगा. इस तरह से आज और कल आने वाले विमान से जो अवैध प्रवासी भारत आएंगे उनकी संख्या कुल 277 हो जाएगी.

Advertisment

पंजाब सरकार ने जताई नाराजगी

अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आ रहे अमेरिकी सेना के विमान के अमृतसर में लैंडिंग करने पर पंजाब सरकार ने नाराजगी जताई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार से पूछा है कि अमेरिका से आ रहे विमान की गाजियाबाद के हिंडन, अहमदाबाद या फिर अंबाला में लैंड क्यों नहीं कराया जा रहा. पंजाब के सीएम मान ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

120 लोग किए जाएंगे अमेरिका से डिपोर्ट

बता दें कि शनिवार को भारत आ रहे अमेरिकी सेना के विमान में कुल 120 लोग सवार होंगे. इसके बाद रविवार को भी एक विमान भारत पहुंचेगा. उस विमान में कुल 157 डिपोर्ट किए गए भारतीय सवार होंगे. इन सभी लोगों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है. इन विमानों की लैंडिंग अमृतसर में होगी. इससे पहले 5 फरवरी को भी अमेरिकी सेना के एक विमान ने अमृतसर में लैंडिंग की थी, जिसमें 104 लोग सवार थे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी सेना का विमान शनिवार रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.

किस राज्य के कितने लोग किए जा रहे डिपोर्ट?

बता दें कि शनिवार रात को अमृतसर में आने वाले विमान में कुल 120 लोग सवार होंगे. इन लोगों की आयु 6 से 46 वर्ष के बीच है. इनमें सबसे अधिक लोग पंजाब के शामिल हैं. जबकि सबसे कम जम्मू-कश्मीर नागरिक हैं. 119 लोगों में पंजाब के कुल 67, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, महाराष्ट्र, राजस्थान और गोवा के 2-2 जबकि जम्मू-कश्मीर का एक नागरिक शामिल है. वहीं रविवार को भारत डिपोर्ट किए जाने वाले 157 नागरिकों की आयु 4 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है. ये विमान भी रविवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर ही लैंड कर सकता है.

bhagwant man illegal immigrant punjab news in hindi Punjab News US Deportation state News in Hindi
Advertisment