logo-image

कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयकों को लेकर अमरिंदर-सुखबीर के बीच आरोप-प्रत्यारोप

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य द्वारा लाए गए विधेयकों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.

Updated on: 24 Oct 2020, 01:57 AM

चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य द्वारा लाए गए विधेयकों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. दोनों ने एक-दूसरे पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. अमरिंदर सिंह ने टिप्पणी की कि इस मुद्दे पर बादल का रुख ''भाजपा के साथ मिलीभगत'' का संकेत है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिअद अध्यक्ष बादल ने मुख्यमंत्री पर लोगों को गुमराह करने और विधेयकों के माध्यम से केंद्र के साथ मिलकर किसानों से ''धोखा'' करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि शिअद ने कृषि कानूनों के संबंध में एक बार फिर पलटी मारी है. उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में शिअद की सांसद हरसिमरत कौर के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने और शिअद के राजग गठबंधन से नाता तोड़ने को ''नाटक'' करार दिया.