/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/10/navjot-singh-sidhu-31.jpg)
Navjot Singh Sidhu( Photo Credit : ANI)
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 ( Punjab assembly election 2022 ) से ठीक पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ( Bollywood actor Sonu Sood ) की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. इससे पहले पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ( Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu ) ने सोनू सूद और मालविका से मुलाकात की थी. मालविका के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रहीं थी. राजनीतिक जानकारों की मानें तो मालविका के कांग्रेस में आने से पार्टी को पंजाब में काफी फायदा हो सकता है.
Punjab: State Congress chief Navjot Singh Sidhu meets actor Sonu Sood and his sister at his residence in Moga pic.twitter.com/8FWyPd9AsM
— ANI (@ANI) January 10, 2022
आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार दोपहर को मोगा पहुंचे और सोनू सूद की बहन मालविका सूद से मिलकर उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान दोनों नेताओं ने सोनू सूद के आवास पर ही प्रेस कांफ्रेंस कर मालविका सूद को मोगा से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित कर दिया.
Source : News Nation Bureau