निर्वाचन आयोग ने अभिनेता सोनू सूद को बनाया पंजाब का राज्य ‘आइकन’

नके कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था, जिसने इसे मंजूर कर लिया. पंजाब के मोगा जिले के निवासी सूद को तब पूरा देश जान गया था, जब उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में बढ़-चढ़कर मदद क

नके कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था, जिसने इसे मंजूर कर लिया. पंजाब के मोगा जिले के निवासी सूद को तब पूरा देश जान गया था, जब उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में बढ़-चढ़कर मदद क

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Sonu Sood

सोनू सूद( Photo Credit : फाइल )

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को निर्वाचन आयोग ने पंजाब का राज्य ‘आइकन’ नियुक्त किया है. यह जानकारी सोमवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. बयान में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू के हवाले से कहा गया कि उनके कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था, जिसने इसे मंजूर कर लिया. पंजाब के मोगा जिले के निवासी सूद को तब पूरा देश जान गया था, जब उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में बढ़-चढ़कर मदद की.

Advertisment

सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध कराई थी और उनके मानवीय कार्य की समाज के सभी तबकों ने प्रशंसा की थी. आपको बता दें कि अभी हाल में सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया था, जिसके चलते सोनू सूद को उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP)द्वारा प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनीटेरीयन एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 

सम्मानित किए जाने पर सोनू सूदने कहा, 'यह एक दुर्लभ सम्मान है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा मिला यह सम्मान बहुत खास है. मैंने बिना किसी उम्मीद के अपने देशवासियों के लिए वो किया जो मुझसे हो सका. हालांकि इस तरह से सम्मान मिलने से अच्छा लगता है. मैं 2030 तक एसडीजी (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) हासिल करने के प्रयासों में यूएनडीपी का पूरा समर्थन करता हूं. इन लक्ष्यों के कार्यान्वयन से पृथ्वी और मानव जाति को बहुत फायदा होगा.'

Source : News Nation Bureau

election commission sonu sood Punjab Icon
      
Advertisment