CM चन्नी के खिलाफ रेत माफिया मामले में राज्यपाल का उच्च स्तरीय जांच के आदेश का आप ने किया स्वागत

आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर लगे अवैध रेत माइनिंग के आरोपों पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा डीजीपी को दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश के फैसले का स्वागत किया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
aap

aap ( Photo Credit : News Nation)

आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर लगे अवैध रेत माइनिंग के आरोपों पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा डीजीपी को दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश के फैसले का स्वागत किया है. सोमवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए आप पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने राज्यपाल के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हमने राज्यपाल महोदय को पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ जांच कराने की मांग की थी. चड्ढा ने राज्यापाल क आम आदमी पार्टी की मांग स्वीकार करने के लिए धन्यवाद किया और उम्मीद जमाई कि पंजाब पुलिस इस मामले में निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच करेगी और दोषियों को सजा देगी.

Advertisment

जांच के आदेश से संबंधित पत्र का हवाला देते हुए चड्ढा ने कहा कि माननीय राज्यपाल ने इस पूरे में मामले में संज्ञान लिया है और डीजीपी वीके भावरा को आदेश दिए हैं कि वह चन्नी के खिलाफ उनके विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब के गांव जिंदा पुर में हो रही अवैध रेत माइनिंग की उच्च स्तरीय जांच करें और पूरे मामले की पल पल की रिपोर्ट उन्हें सौंपे. चड्ढा ने डीजीपी और पंजाब पुलिस से अपील की कि वह किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में न आएं और पूरे मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कर मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें.

चड्ढा ने कहा कि हमने पहले ही मुख्यमंत्री चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में हो रहे रेत माफिया का पर्दाफाश किया था और बताया था कि मुख्यमंत्री और उनके रिश्तेदार रेत माफिया के साथ मिले हुए हैं। उनके संरक्षण में चमकौर साहिब और आसपास के क्षेत्रों में रेत माफिया का अवैध कारोबार चल रहा है। चड्ढा ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री पर रेत माफिया चलाने के आरोप हैं,उसके हाथ में पंजाब कभी भी सुरक्षित नहीं रह सकता है. चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब पुलिस की जांच पर नजर बनाए हुए है। यह बेहद गंभीर मामला है। इसलिए इसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच होना जरूरी है। अगर जांच में किसी भी तरह की चूक होती है तो हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे और लोगों तक सच पहुंचाएंगे.

Source : News Nation Bureau

aap aadmi party
      
Advertisment