logo-image

सुच्चा सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता सुच्चा सिंह ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

Updated on: 30 Sep 2016, 05:54 PM

नई दिल्ली:

पंजाब में आम आदमी पार्टी से निकाले गए नेता सुच्चा सिंह ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सुच्चा सिंह एक स्टिंग ऑपरेशन में विधानसभा टिकट के बदले पैसे लेते दिख रहे थे जिसके बाद पार्टी ने उनपर कार्रवाई करते हुए राज्य में पार्टी के संयोजक को पद से हटा दिया था।

अपने खिलाफ हुए इस कार्रवाई के बाद सुच्चा सिंह ने तल्ख अंदाज में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था और उन्हें 'सिख विरोधी' करार दिया था।

इसके पहले साल 2014 लोकसभा चुनाव में गुरुदासपुर सीट से सुच्चा सिंह चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बाद में अरविंद केजरीवाल ने उन्हें राज्य का संयोजक बना दिया था।