पंजाब: आप ने लोकसभा चुनाव के लिए की 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

आप ने दो वर्तमान सांसदों भगवंत मान (संगरूर) और साधू सिंह (फरीदकोट) का टिकट बरकरार रखा है. वहीं आप के दो अन्य सांसदों धर्मवीर गांधी (पटियाला) और हरिंदर सिंह खालसा (फतेहगढ़ साहिब) का नाम यहां आप कोर समिति के अध्यक्ष बुद्ध राम द्वारा घोषित सूची में शामिल नहीं है.

आप ने दो वर्तमान सांसदों भगवंत मान (संगरूर) और साधू सिंह (फरीदकोट) का टिकट बरकरार रखा है. वहीं आप के दो अन्य सांसदों धर्मवीर गांधी (पटियाला) और हरिंदर सिंह खालसा (फतेहगढ़ साहिब) का नाम यहां आप कोर समिति के अध्यक्ष बुद्ध राम द्वारा घोषित सूची में शामिल नहीं है.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पंजाब: आप ने लोकसभा चुनाव के लिए की 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने पांच लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने राज्य में अन्य पार्टियों से आगे निकलते हुए मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. लोकसभा चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में हो सकते हैं. आप ने दो वर्तमान सांसदों भगवंत मान (संगरूर) और साधू सिंह (फरीदकोट) का टिकट बरकरार रखा है. वहीं आप के दो अन्य सांसदों धर्मवीर गांधी (पटियाला) और हरिंदर सिंह खालसा (फतेहगढ़ साहिब) का नाम यहां आप कोर समिति के अध्यक्ष बुद्ध राम द्वारा घोषित सूची में शामिल नहीं है. दोनों सांसदों को 2015 में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

Advertisment

आप के अन्य उम्मीदवारों के नाम हैं रवजोत सिंह (होशियारपुर), कुलदीप सिंघ धालीवाल (अमृतसर) और नरिंदर सिंह शेरगिल (आनंदपुर साहिब).

आप ने 2014 आम चुनावों में पंजाब में चार सीटें जीती थी. इसके अलावा पार्टी देश के किसी भी हिस्से में एक भी सीट पर जीत हासिल करने में नाकाम रही थी. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. 

पंजाब में कांग्रेस व अकाली दल-भाजपा के गठजोड़ के मुकाबले तीसरे विकल्प के रूप में उभरी आप में पिछले दो साल से भीतरी घमासान और अपने नेतृत्व को लेकर एक तरह से विद्रोह चल रहा है. 

बागी नेता और विधायक सुखपाल सिंह खैरा के नेतृत्व में आप नेतृत्व का एक धड़ा पंजाब में राजनीतिक फैसले लेने के लिए राज्य इकाई को स्वायत्तता देने की मांग कर रहा है. खैरा को हाल ही में आप नेतृत्व द्वारा विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया गया था. 

और पढ़ें- अमृतसर रेल हादसा: फरार दशहरा आयोजक ने रिलीज किया वीडियो. रोते हुए कहा- बेकसूर हूं मैं

पिछले दो-तीन सप्ताह से आप नेता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में निष्ठा रखने वाले समूह और खैरा गुट के समर्थकों के बीच एकता बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. 

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 prediction Lok Sabha Elections 2019 Lok Sabha Elections 2019 survey Lok Sabha Elections 2019 dates Lok Sabha Elections 2019 schedule Lok Sabha Elections 2019 latest news Lok Sabha Elections 2019 news
Advertisment