पंजाब में जनता की राय से बजट तैयार किया करेगी आप सरकार : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य का वार्षिक वित्तीय बजट भी पंजाब के लोगों के सलाह-मशवरे से तैयार किया जाएगा, क्योंकि जो लोग या वर्ग जिन दिक्कतों व समस्याओं का

author-image
Sunder Singh
New Update
kejrival

faile photo( Photo Credit : NEWS NATION)

आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य का वार्षिक वित्तीय बजट भी पंजाब के लोगों के सलाह-मशवरे से तैयार किया जाएगा, क्योंकि जो लोग या वर्ग जिन दिक्कतों व समस्याओं का सामना करते हैं, उनके हल के लिए सबसे बेहतर सुझाव भी उन्हीं के पास होता है. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में उनकी सरकार ऐसे ही बजट तैयार करती है. बस कुछ ही दिनों की बात जब पंजाब में भी आप की सरकार होगी. भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य में विकास की गंगा बहेगी, दिल्ली की तर्ज पर बिजली के बिल माफ किये जाएंगे. साथ ही शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी.

Advertisment

सोमवार को पार्टी द्वारा जारी बयान में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के लिए विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. बजट तैयार करने के लिए दिल्ली वासियों और व्यापारियों-कारोबारियों से सुझाव मांगे जा रहे हैं. पंजाब में भी आप सरकार बनने पर ऐसे ही बजट तैयार हुआ करेगा. पंजाब का बजट तैयार करने से पहले पंजाब की जनता विशेषकर व्यापारियों-कारोबारियों, किसानों-मजदूरों, महिलाओं, युवाओं-बुजुर्गों और कर्मचारियों समेत सभी वर्गों की राय जरुर मांगी जाया करेगी.

आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों और व्यापारियों-कारिबारियों से मीटिंग के दौरान मिले सुझावों को बजट में शामिल करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी. राज्य के उपेक्षित और वंचित वर्गों की समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचाने का मौका मिलेगा और सरकार उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनकी राय और सुझावों को बजट और योजनाओं में शामिल करेगी.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में भी जनता की राय के बाद ही बजट होता है तैयार

Source : News Nation Bureau

election news arvind kejrival AAP party aam aadmi party panjaab news
      
Advertisment