/newsnation/media/media_files/2025/09/08/aap-arvind-kejriwal-2025-09-08-20-36-02.jpg)
आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल Photograph: (SM)
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. अस्पताल में अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने राज्य के बाढ़ प्रभावित किसानों और परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की.
बाढ़ पीड़ित के लिए खुला खजाना
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इन फैसलों को देश में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज बताते हुए कहा कि आज तक किसी भी राज्य सरकार ने इतनी व्यापक राहत योजना अपने नागरिकों के लिए नहीं बनाई. उन्होंने कहा कि पंजाब का खजाना अब पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खोल दिया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री केजरील ने क्या कहा?
पूर्व सीएम केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि पंजाब पर कुदरत की बड़ी मार पड़ी है, लेकिन मुश्किल वक्त में यहां के लोगों ने साहस, भाईचारे और सेवा की मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान अस्पताल में बीमार हालत में भी सिर्फ यही सोचते रहे कि बाढ़ पीड़ितों की तकलीफ कैसे कम की जाए.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि मान साहब की हर घोषणा को जनता तक पहुंचाना अब सबकी जिम्मेदारी है. यह सेवा का पुण्य काम है, सब मिलकर लोगों की मदद करें. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह.
सभी ने किया सराहना
इसी तरह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भी सीएम के फैसलों की सराहना की. उन्होंने लिखा कि पंजाब के हरमन प्यारे मुख्यमंत्री ने आज फिर यह साबित कर दिया कि वे पंजाबियों के सच्चे हमदर्द हैं. अस्पताल में रहते हुए भी उनकी पहली चिंता यही रही कि अपने लोगों के दुख-दर्द को कैसे बांटा जाए.
सिसोदिया ने कहा कि देश के इतिहास में शायद ही किसी सरकार ने इतने व्यापक स्तर पर राहत का ऐलान किया हो. उनका कहना था कि मकसद एक ही है. हर घर, हर किसान और हर मजदूर तक मदद पहुंचाना.
सरकार ने क्या-क्या किया घोषणा?
सरकार की घोषणाओं के अनुसार, बाढ़ प्रभावित किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा सीधे दिया जाएगा. बाढ़ से मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये मिलेंगे. घरों के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिया जाएगा. किसानों के को-ऑपरेटिव व एग्रीकल्चर बैंक कर्ज की किश्त 6 महीने तक स्थगित रहेगी. पशुओं के नुकसान पर भी सहायता दी जाएगी. इन फैसलों के साथ पंजाब सरकार ने साफ संदेश दिया है कि कठिन घड़ी में राज्य अपने नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा है.