/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/01/aap-87.jpg)
AAP ( Photo Credit : News Nation)
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कांग्रेस पर फर्जी वोटर तैयार करने के आरोप लगाए हैं. मंगलवार को पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस सरकार के मंत्री भारत भूषण आशू पर लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में 24000 से ज्यादा फर्जी वोटर तैयार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब की जनता का मूड देखकर कांग्रेस पार्टी बौखला गई है. हार के डर से घबराए कांग्रेसी नेता सरकारी तंत्र का मनचाहा दुरुपयोग कर फर्जी वोटरों के माध्यम से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान पार्टी प्रवक्ता मलविंदर कंग और लुधियाना वेस्ट से आप प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह गोगी भी मौजूद थे.
आप नेता ने चुनाव आयोग से जल्द जल्द से लुधियाना वेस्ट और अन्य विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और फर्जी वोटरों के मामले पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष चुनाव होना बेहद जरूरी है। आप नेता ने कहा कि लुधिायाना वेस्ट से हमारे उम्मीदवार गुरुप्रीत गोगी ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटरों की सूची को लेकर शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए अपने रिकॉर्ड से सभी फर्जी नामों को हटा दिया था,लेकिन फिर भी क्षेत्र में 24 हजार से अधिक फर्जी वोटरों के नाम सामने आए हैं.
जरनैल सिंह ने इस पूरी घटना के लिए कांग्रेस के मंत्री और लुधियाना वेस्ट से विधायक भारत भूषण आशू को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मंत्री आशू ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर और सरकारी मशीनरी पर दबाव बनाकर वोटरों की सूची में बड़ी गड़बड़ी को अंजाम दिया है. आप नेता ने कहा कि मंत्री आशू को अपनी हार का डर सताने लगा है इसलिए चुनाव जीतने के लिए वह इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं.
जरनैल सिंह ने कहा कि कांग्रेसी नेता अपनी तमाम नापाक कोशिशों के बाद भी पंजाब की जनता को गुमराह नहीं कर सकते। उन्होंने लोगों से ऐसी पार्टियों और उनके नेताओं से सचेत रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता पारंपरिक पार्टियों की भ्रष्ट नीतियों से तंग आ चुकी है। इसलिए लोग 20 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताएंगे और आप की सरकार बनाएंगे।
Source : News Nation Bureau