CM चन्नी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर राज्यपाल से मिला 'AAP' का प्रतिनिधिमंडल

मुख्यमंत्री के विधानसभा हल्का श्री चमकौर साहिब के गांव जिंदापुर में छापेमारी और ईडी की रेड के दौरान चन्नी के रिश्तेदार से मिले करोड़ों रुपये और बेनामी संपत्ति की जानकारी राज्यपाल को दी: राघव चड्ढा

author-image
Mohit Sharma
New Update
AAP News

AAP News ( Photo Credit : File Pic)

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने प्रदेश के राज्यपाल से रेत माफिया के मामले पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की और मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने अवैध रेत खनन (लैंड माइनिंग) के मामले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घर पर हुई ईडी की छापेमारी में बरामद करोड़ों रुपये और सनसनीखेज दस्तावेज चन्नी के बताए और मामले की बारीकी से और निष्पक्ष जांच की मांग की।

Advertisment

राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राघ चड्ढा ने कहा कि माननीय राज्यपाल ने उनकी (आप) शिकायत को गंभीरता से लिया और राघव चड्ढा द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन की जानकारी देते हुए कहा, ''आम आदमी पार्टी ने माननीय राज्यपाल को मुख्यमंत्री के विधानसभा हल्का श्री चमकौर साहिब के गांव जिंदापुर में मारे गए छापे और सबूतों की बरामदगी के अलावा, ईडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के घर से 10 करोड़ रुपये नकद, रोलेक्स की घड़ियां, 22 लाख रुपये का सोना, महंगी गाड़िया, 54 करोड़ रुपये की बैंक देनदारी और जमीन जायदादों की रजिस्ट्रियों की जानकारी दी है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि वह मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित व सख्त कार्रवाई करें।''

चड्ढा ने बताया कि "आप" लंबे समय से आरोप लगाती आयी है कि पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के संरक्षण में रेत माफिया चल रहा है। मुख्यमंत्री चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब के गांव जिंदापुर से अवैध रूप से रेत निकाली जा रहा है। रेत माफिया वन विभाग की जमीन से रेत चोरी कर रहा है और मुख्यमंत्री शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रेत माफिया चला रहे हैं और जिस समय चन्नी मंत्री थे, उस समय भी उन्होंने (कैप्टन) कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के समक्ष लिखित में शिकायत देकर यह मामला उठाया था।

Source : News Nation Bureau

aap news aap panjaab news
      
Advertisment