पंजाब का हित चाहने वाले सभी अच्छे लोगों का पार्टी में स्वागत - चीमा

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब का हित चाहने वाले सभी अच्छे लोगों का हम पार्टी में स्वागत करते हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Harpal Singh Cheema

Harpal Singh Cheema ( Photo Credit : AAP Digital)

पंजाब में आम आदमी पार्टी का काफिला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हर जिले के लोकप्रिय और प्रतिष्ठित लोग लगातार पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मंगलवार को मोहाली फतेहगढ़ साहिब में पार्टी को एक बड़ी मजबूती मिली जब जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलक राज शर्मा और फतेहगढ़ साहिब जिले के बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव एडवोकेट राहुल शर्मा समेत 50 से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. आप के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, पार्टी प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग, आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के आप प्रभारी डॉ सनी सिंह आहलूवालिया और पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश सैनी की मौजूदगी में सभी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

Advertisment

तिलक राज शर्मा 1996 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं. मोहाली में कांग्रेस के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. मंगलवार को वे परिवार समेत आप में शामिल हुए. शर्मा के साथ उनके साथी भूपिंदर सिंह, रंजीत सिंह, वरिंदर शर्मा, जसविंदर सिंह सैनी, मनीष गुलाटी, सुरेंद्र सिंह, अंकित शर्मा, धीरज कुमार, मनिंदर सिंह, मनजीत सिंह, कृष्ण सिंह, साहिल शर्मा, गुरमीत सिंह, बिट्टू शर्मा, हरनेक सिंह, सतीश शर्मा, मीना सैनी, जगविंदर कौर, रेखा, दर्शन कौर, निकिता शर्मा, गुरविंदर कौर, ओम शर्मा, सुरिंदर कौर, निर्मल कौर, राकेश कुमार, गुरमीत सिंह, मेजर सिंह, जसमीत सिंह, जय प्रताप सिंह, सचिन शर्मा, हर्ष प्रीत सिंह, ईशान सिंह गिल, सचिन, हरबंस सिंह, अमनदीप सिंह, खुशप्रीत सिंह, विक्की शर्मा, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अतिंदर ग्रेवाल, जय कुमार, हरजिंदर सिंह, हरनेक सिंह और अन्य कई लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब का हित चाहने वाले सभी अच्छे लोगों का हम पार्टी में स्वागत करते हैं. दिन प्रतिदिन बढ़ रहा आप का काफिला बताता है कि इस बार पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को मौका देने की अंदर से पूरी तरह ठान ली है.

Source : News Nation Bureau

Harpal Singh Cheema AAP aam adami parti punjab arvind kejriwal punjab election
      
Advertisment