logo-image

AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर 15 दिसंबर को आएंगे पंजाब

भगवंत मान ने कहा कि बुधवार को केजरीवाल जालंधर में पार्टी की तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Updated on: 14 Dec 2021, 04:50 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पंजाब आएंगे. अपने दौरे के पहले दिन केजरीवाल जालंधर में तिरंगा मार्च का नेतृत्व करेंगे. वहीं दूसरे दिन लंबी निर्वाचन क्षेत्र में बादल परिवार को चुनौती देंगे. मंगलवार इस बात की जानकारी आप पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने मीडिया को दी. भगवंत मान ने कहा कि बुधवार को केजरीवाल जालंधर में पार्टी की तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे.

तिरंगा यात्रा सुबह 11 बजे जालंधर के निगम चौक से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए शहर भर में मार्च करेगा. भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था और मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कल मैं जालंधर में तिरंगा यात्रा में शामिल होऊंगा. सभी जालंधर वासियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में आयें और हाथ में तिरंगा और मुंह में भारत माता की जय लेकर देशभक्ति के माहौल में जालंधर की सड़कों पर तिरंगा जुलूस में शामिल हों. 

वहीं गुरुवार(16 दिसंबर) को अरविंद केजरीवाल लंबी विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे और इस निर्वाचन क्षेत्र के गांव खुडिया में एक जनसभा को संबोधित कर बादल परिवार को चुनौती देंगे.