नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कसी कमर

पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद नगर निगम चुनाव होने वाले हैं. पंजाब (Punjab) में होने वाले आगामी नगर निगमों के चुनावों (Municipal corporations elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमर कस ली है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
kejriwal  3

CM अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : File Photo)

पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद नगर निगम चुनाव होने वाले हैं. पंजाब (Punjab) में होने वाले आगामी नगर निगमों के चुनावों (Municipal corporations elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमर कस ली है. आप पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह ने गुरुवार को पार्टी के राज्य महासचिव हरचंद सिंह बरसट और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर आगामी नगर निगम चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा की. आम आदमी पार्टी (AAP ) के लिए इस चुनाव में और भी बेहतर मौका है.

Advertisment

जरनैल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी  निगम की सभी सीटों पर ईमानदार उम्मीदवार उतारेगी. आम जन की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है और उनके स्थाई समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. आप प्रभारी ने आगे कहा कि पंजाब में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार पंजाब के लोगों के हित में बड़े फैसले ले रहे हैं.

मान सरकार के फैसले और कार्यों का असर  नगर निगम चुनावों पर पड़ेगा और पार्टी को इसका फायदा मिलेगा. जरनैल सिंह ने कहा कि हम जीत के लिए आश्वस्त हैं. आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह नगर निगम चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज करेगी और चारों नगर निगमों में अपना मेयर बनाएगी.

Source : News Nation Bureau

Municipal corporations elections AAP aam aadmi party municipal elections Punjab Municipal corporations elections
      
Advertisment